आज की ताजा खबर

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चलाया बागी विधायकों पर चाबुक, अभय सिहं, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय पार्टी से निष्कासित

top-news

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी के विपरीत कार्य करने और अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी के तीन विधायकों पर अनुशासन का चाबुक चलाया है। कहा जा रहा है कि इन तीनों विधायकों पर चेतावनी देने के बाद भी न सुधरने के चलते कार्रवाई की गई है। सपा की तरफ से निष्कासित विधायकों में अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडे का नाम शामिल है। समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया साइट एक्स पर इनके निष्कासन की जानकारी दी गई।समाजवादी पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया साइट एक्स के अकांउट से पोस्ट करते हुए विधायकों के निष्कासन की जानकारी दी गई। सपा के आधिकारिक अकांउट ने एक्स पर लिखा कि समाजवादी सौहार्दपूर्ण सकारात्मक विचारधारा की राजनीति के विपरीत साम्प्रदायिक विभाजनकारी नकारात्मकता व किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा और ‘पीडीए विरोधी’ विचारधारा का साथ देने के कारण, समाजवादी पार्टी जनहित में निम्नांकित विधायकों को पार्टी से निष्कासित करती है:

1. मा. विधायक गोशाईगंज श्री अभय सिंह

2. मा. विधायक गौरीगंज श्री राकेश प्रताप सिंह

3. मा. विधायक ऊँचाहार श्री मनोज कुमार पाण्डेय

इन लोगों को हृदय परिवर्तन के लिए दी गयी ‘अनुग्रह-अवधि’ की समय-सीमा अब पूर्ण हुई, शेष की समय-सीमा अच्छे व्यवहार के कारण शेष है। भविष्य में भी ‘जन-विरोधी’ लोगों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं होगा और पार्टी के मूल विचार की विरोधी गतिविधियाँ सदैव अक्षम्य मानी जाएंगी। जहाँ रहें, विश्वसनीय रहें।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *