आज की ताजा खबर

घटना की निंदा व आक्रोश व्यक्त करते हुए हमलावरों के गिरफ्तारी की मांग

top-news

औरैया। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की आवश्यक बैठक परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट की अध्यक्षता में गोपाल वाटिका आश्रम में संपन्न हुईं। बैठक में प्रमुख रूप से जनपद-बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में वैश्य समाज के राजीव गुप्ता पर अपराधी किस्म के दिनेश व सूरज गंगवार ने अपने साथियों के साथ मिलकर बेल्ट आदि से प्रहार करते हुए जानलेवा हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिससे संपूर्ण वैश्य व व्यापारी समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। 
परिषद के जिलाध्यक्ष विपिन पोरवाल (बंटू) ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के राज में समाज में दहशत फैलाकर अपराध करने वाले लोगों पर लगाम लगाई जा रही है। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन पोरवाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा जांच करने के उपरांत दिनेश व सूरज से घर पर बुलडोजर चलना चाहिए। परिषद के प्रदेश प्रभारी समाजसेवी अभिषेक गुप्ता ने कहा कि बरेली के राजीव गुप्ता के सम्मान में वैश्य समाज मैदान में आ गया है। वैश्य समाज के लोगों का उत्पीड़न किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने पुलिस अधीक्षक बरेली से घटना की जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की हैं। बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष विपिन पोरवाल बंटू, कुलदीप पोरवाल (झामा), विचित्र पहल के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू), भाजपा के नगर मंत्री कपिल गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता एडवोकेट, विकास पोरवाल (जौली), आनन्द गुप्ता (डाबर) आदि वैश्य समाज के सैकड़ो जागरूक बंधु व महिला शक्ति मौजूद रहीं।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *