आज की ताजा खबर

गाना सुनने से रोका तो कर दी मां की हत्या, 90 किलो की लाश बेड में कैसे डाली? लिव इन में रहती थी महिला; उठे कई सवाल

top-news

 उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से एक दिल दहला देने वाला और साहसिक मामला सामने आया है, जहां एक आम ग्रामीण युवक ने अचानक हमलावर तेंदुए से लोहा ले लिया। मामला धौरहरा वन रेंज के जुगनूपुर गांव का है, जहां एक ईंट भट्ठे में गए युवक पर घात लगाए बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया। लेकिन युवक ने बिना डरे मुकाबला किया, तेंदुए की गर्दन पकड़कर उसे ज़मीन पर पटक दिया। यह रोमांचक और खतरनाक मुठभेड़ कुछ ही पलों में पूरे गांव के लिए खौफ की वजह बन गई।

यह घटना मंगलवार दोपहर की है, जब नयापुरवा गांव निवासी मिहीलाल (35), पुत्र रामजीवन, कुछ जरूरी सामान लेने जुगनूपुर स्थित एक बंद पड़े ईंट भट्ठे पर गया था। यह भट्ठा ग्राम बबुरी निवासी मेडई वर्मा का बताया जा रहा है और पिछले कुछ समय से बंद पड़ा था। लेकिन भट्ठे के सन्नाटे में घात लगाए बैठा एक भूखा और आक्रामक तेंदुआ मिहीलाल के पहुंचते ही उस पर झपट पड़ा।हालांकि, मिहीलाल ने डर की बजाय हिम्मत और फुर्ती से काम लिया। वह तुरंत तेंदुए की गर्दन पकड़कर उसे ज़मीन पर पटकने लगा। दोनों में कुछ देर तक संघर्ष चलता रहा। मिहीलाल की चीख-पुकार सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ पड़े और शोर मचाते हुए ईंटें फेंककर तेंदुए को भगाने लगे। शोरगुल और बचाव प्रयासों के बीच मिहीलाल खुद को छुड़ाकर वहां से भाग निकला।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *