आज की ताजा खबर

उत्तराखंड में बड़ा हादसा: ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर यात्रियों से भरी बस अलकनंदा नदी में गिरी, एक की मौत, कई लापता

top-news

त्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर परघोलतीर के पास यात्रियों से भरी एक मिनी बस अलकनंदा नदी में गिर गई। बस में 19 लोग सवार थे, जिनमें से एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि कई अब भी लापता हैं। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

यह घटना गुरुवार सुबह उस वक्त हुई जब यात्रियों से भरी मिनी बस केदारनाथ से दर्शन कर लौटने के बाद बद्रीनाथ की ओर जा रही थी। परघोलतीर के पास बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस अनियंत्रित होकर सीधे अलकनंदा नदी में जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

बस चालक ने बताया कि वह यात्रियों को लेकर केदारनाथ से बद्रीनाथ जा रहा था, तभी अचानक एक ट्रक ने उनकी बस को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस नियंत्रण से बाहर हो गई और नदी में गिर गई। ड्राइवर ने खुद को किसी तरह बचाया और पुलिस को जानकारी दी।

हादसे की सूचना मिलते ही SDRF, पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस प्रवक्ता IG नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि अब तक कई यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है, जिनमें से 8 से 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार सभी यात्री केदारनाथ यात्रा पूरी करने के बाद रात को रुद्रप्रयाग में रुके थे और सुबह बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में गोचर के पास यह भीषण दुर्घटना हो गई। इस बीच, भारी बारिश और भूस्खलन के चलते ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 भी बाधित हो गया है। मुनकटिया और सोनप्रयाग के पास मलबा और भारी पत्थर गिरने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह 5 से 8 बजे तक हाईवे को पूरी तरह बंद रखा गया ताकि बोल्डर हटाने का कार्य किया जा सके।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *