आज की ताजा खबर

भड़काऊ नारे और प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं, CM योगी ने कांवड़ यात्रा-मुहर्रम पर दिए ये निर्देश

top-news

कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सीएम ने कहा, भड़काऊ नारे और हथियारों का प्रदर्शन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा. साथ ही सीएम ने कांवड़ यात्रा को लेकर कहा, कांवड़ यात्रा के जो भी मार्ग हैं, जहां से भी श्रद्धालु कांवड़ लेकर गुजरेंगे वहां पर खुले में मांस की बिक्री नहीं होगी.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहार मोहर्रम, कांवड़ यात्रा और रथयात्रा के चलते कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. त्योहारों के चलते सीएम ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सीएम ने अधिकारियों के साथ बीती शाम बैठक की, ताकि इन त्योहारों में कानून व्यवस्था बनी रहे और किसी भी तरह का कोई भी विवाद सामने न आए.त्योहारों को लेकर सीएम योगी ने दिशा-निर्देश जारी किए. मुख्यमंत्री ने आगामी पर्वों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा, त्योहारों में उल्लास बना रहे, कोई शरारत न पनपे. किसी भी तरह की ऐसी हरकत न हो जिससे हालात खराब हो.

कांवड़ यात्रा को लेकर निर्देश

इसी के साथ सीएम ने कांवड़ यात्रा को लेकर निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा, कांवड़ यात्रा के जो भी मार्ग हैं, जहां से भी श्रद्धालु कांवड़ लेकर गुजरेंगे वहां पर खुले में मांस की बिक्री नहीं होगी. सीएम ने कहा, पुलिस स्टेशनों, सर्किलों और चौकियों के स्तर पर, स्थानीय प्रशासन को कांवड़ संघों के साथ लगातार बातचीत में रहना चाहिए और सभी व्यवस्थाओं का पूर्व आकलन करना चाहिए. हालांकि, भक्तों की धार्मिक भावनाएं काफी अहम हैं, लेकिन किसी भी शरारती तत्व को कोई मौका नहीं दिया जाना चाहिए. साथ ही सीएम ने कहा कि कांवड़ रूट पर साफ-सफाई, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइटिंग, पेयजल, शौचालय और बुनियादी मेडिकल सुविधाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए.

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *