आज की ताजा खबर

मकान के लालच में किया था निकाह...इनकार पर ट्रक चालक ने पत्नी का धड़ से अलग कर दिया था सिर; फिर यहां फेंका

top-news

 जांच में सामने आया कि आरोपी पत्नी के टीपीनगर स्थित मकान को अपने नाम कराना चाहता था। इनकार करने पर उसने तबस्सुम की ईंट से वार कर हत्या कर दी और खुरपी से गर्दन काट दी। शव का धड़ घर में ही दबा दिया जबकि सिर नदी में फेंक दिया था। मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र के टीपीनगर में मकान के लिए पत्नी की हत्या करने के बाद खुरपी से उसकी गर्दन काटकर सिर गागन नदी में फेंकने वाले हत्यारोपी ट्रक चालक शाने अली उर्फ रिहान के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है।


करीब दो सौ पन्नों की चार्जशीट में मृतका के पिता और बच्चों के बयानों का भी जिक्र किया गया है। भगतपुर के चूहा नगला निवासी तबस्सुम ने पहले पति आसिफ की मृत्यु के बाद मैनाठेर के डींगरपुर निवासी ट्रक चालक शाने अली (35) से निकाह कर लिया था। तबस्सुम का एक मकान मझोला क्षेत्र के टीपीनगर जन्नत बाग में है। 

पुलिस ने चार्जशीट में दावा है कि शाने अली इस मकान को अपने नाम कराना चाहता था। तबस्सुम ने मकान आरोपी के नाम कराने से इनकार  कर दिया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। तबस्सुम मायके गई थी।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *