आज की ताजा खबर

रिंकू सिंह ही नहीं, इन 6 खिलाड़ियों को भी योगी सरकार ने दिया सरकारी नौकरी का तोहफा,

top-news

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में रिंकू सिंह समेत 7 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है। इन सभी खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीते हैं और उन्हें उनके योगदान के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है। रिंकू सिंह को बीएसए के पद पर शिक्षा विभाग में नियुक्त किया जा रहा है। अन्य खिलाड़ियों को भी अलग-अलग विभागों में नियुक्त किया गया है। इन नियुक्तियों के लिए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक हुई थी।पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को डिप्टी एसपी के पद पर गृह विभाग में नियुक्त किया गया है। इसी तरह हॉकी खिलाड़ी राजकुमार पाल को भी डिप्टी एसपी के पद पर गृह विभाग में नियुक्त किया गया है। पैरा एथलीट अजीत सिंह को पंचायती राज विभाग में नियुक्त किया गया है। पैरा एथलीट सिमरन को भी जिला पंचायती राज अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।एक अन्‍य पैरा एथलीट प्रीति पाल को विकास अधिकारी के पद पर ग्रामीण विकास विभाग में नियुक्त किया गया है। एथलीट किरन बालियान को क्षेत्रीय वन अधिकारी के पद पर वन विभाग में नियुक्त किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों की नियुक्ति तो कर दी है। संबंधित विभागों के नियमों के अनुसार खिलाड़ियों को अगले सात साल के अंदर अपने विभाग से जुड़ी सभी योग्यताएं पूरी करनी होंगी। ऐसा करने से उन्हें नौकरी में आगे प्रमोशन दिया जाएगा। यदि वे ऐसा नहीं कर पाए तो वे प्रमोशन के योग्य नहीं माने जाएंगे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *