आज की ताजा खबर

कथावाचक कांड के बाद इटावा के दांदरपुर में बवाल! 'अहीर रेजिमेंट' के लोगों की पुलिस से झड़प, पत्थरबाजी-फायरिंग

top-news

यूपी के इटावा में माहौल तनावपूर्ण हो गया है. यादव कथावाचकों से बदसलूकी के मामले में 'अहीर रेजिमेंट' के लोग भारी संख्या में दांदरपुर गांव पहुंचने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो भीड़ ने उनपर पथराव कर दिया. जिसके चलते पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इटावा में कथावाचक के साथ मारपीट और चोटी काटने की घटना के बाद से जिले में माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। गुरुवार को बकेवर में थाने के घेराव व जाम के बाद दांदरपुर गांव जा रहे अहीर रेजीमेंट व यादव महासभा के लोगों का पुलिस से टकराव हो गया।पुलिस ने दांदरपुर गांव से पहले लुधियानी मार्ग पर टडवा कछियान गांव के पास उन्हें रोकने की कोशिश की तो गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिससे पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया।पुलिस ने लाठियां भांजकर उन्हें पीछे खदेड़ा और हवाई फायरिंग की। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर हैं। पुलिस बल की बढ़ती संख्या को देखकर अहीर रेजिमेंट और यादव महासभा के तमाम कार्यकर्ता लोग  मौके  से  भाग  गए।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *