आज की ताजा खबर

Air India की फ्लाइट में बम', मुंबई से दिल्ली आ रहा विमान, 4 बजकर 42 मिनट पर आया धमकी वाला फोन

top-news

 मुंबई से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया जब एक क्रू मेंबर को केबिन में एक टिशू पेपर मिला, जिस पर बम की धमकी लिखी हुई थी. जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट नंबर 2954 के क्रू मेंबर ने टिशू पेपर पर एक संदेश देखा जिसमें लिखा था कि “Air India 2948 @ T3 में बम है”. इसकी जानकारी मिलते ही तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया. दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को सुबह 4:42 बजे कॉल मिली, जिसके बाद सुरक्षा जांच शुरू की गई. बम स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और जांच के बाद इस कॉल को 'हॉक्स' यानी झूठी सूचना करार दिया गया. इन दिनों ऐतिहासिक इमारतों, विमानों, प्रतिष्ठानों को धमकी देने का सिलसिला जोरों पर है। जहां कुछ दिनों पूर्व आगरा के ताजमहल और लखनऊ के एक विभाग के मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, वहीं नई दिल्ली स्थित एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक एक विमान के टॉयलेट में टिश्यू पेपर में धमकी भरा पत्र मिला। पत्र में लिखा था कि फ्लाइट नंबर AI-2948 में बम है। जैसे ही ये पत्र विमान में मौजूद क्रू मेंबर के हाथ लगा और उसने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी, तो दिल्ली एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पूरे एयरपोर्ट और विमानों की चेकिंग की गई, पर उन्हें किसी भी प्रकार का कोई बम नहीं मिला, जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली।

फ्लाइट की ली गई चप्पे-चप्पे की तलाशी

एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की बात पता चलने पर एयर पोर्ट के अधिकारियों के होश उड़ गए। आनन-फान में जांच शुरू की गई। फ्लाइट के चप्पे-चप्पे पर बम को तलाशा गया। किसी प्रकार की कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली। इसके बाद अधिकारियों के जान पर जान आई।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *