आज की ताजा खबर

स्कूल प्रबंधक की सोते समय गला रेतकर निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी

top-news

खबर देवरिया जिले से है जहां रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर स्थित DDM पब्लिक स्कूल में एक व्यक्ति की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान स्कूल प्रबंधक के रूप में हुई है। वहीं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कहा कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अन्य विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि वारदात के समय प्रबंधक धनन्जय पाल स्कूल में ही सो रहे थे। सुबह उनका शव बिस्तर पर खून से लथपथ हालत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। एसपी और एएसपी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल में जुट गए हैं। पुलिस हत्या के कारणों की गहनता से जांच कर रही है।फिलहाल पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और स्कूल परिसर को पुलिस ने घेराबंदी कर लिया है। इस सम्बंध में देवरिया एसपी विक्रान्त वीर ने बताया कि थाना रुद्रपुर का गाँव फतेहपुर का रामनगर टोला में डीडीएम पब्लिक स्कूल नामक एक नया स्कूल खुला है। डीडीएम पब्लिक स्कूल को 55 वर्षीय धंनजय चलाते थे और इसी परिसर में वो रात्रि को आये थे खाना खाकर सोये थे सुबह हम लोगों को सूचना मिली कि सुबह उनको किसी ने धारदार हथियार से सिर पर वार किया है जिससे उनकी मृत्यु हो गयी है सूचना पर लोकल पुलिस और हम लोग मौके पर आये है डॉग स्क्वाड, फारेसिंक टीम, स्वॉट टीम आ गयी सर्विंलास की टीम भी आ गयी है अभी परिजन ने किसी दुशमनी का ऐसा कोई कारण नहीं दिया है वो अपना तहरीर अभी दे रहे है सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है और हम अभी विभिन्न पहलुओं की पडताल कर रहे है जल्द ही इस घटना का अनावरण कर लिया जायेगा।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *