आज की ताजा खबर

स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश

top-news

औरैया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन में कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम, वीवीपैट, सीयू वेयर हाउस का त्रैमासिक आन्तरिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधितों को निर्देशित किया कि सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा कर्मियों की निर्धारित समय के अनुरूप ड्यूटी सुनिश्चित की जाये जिससे सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई शिथिलता/लापरवाही दृष्टिगत न हो। 
उन्होंने कहा कि साथ ही सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का  संचालन देखते हुए निर्देशित किया कि सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे संचालित रखा जाए जिससे आने जाने वालों की गतिविधियां कैमरे में कैद हो सके। जिलाधिकारी ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि कक्षों सहित परिसर की साफ सफाई को दुरूस्त रखा जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि/रा) महेंद्र पाल सिंह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, तहसीलदार सदर रणवीर सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी रावेन्द्र, भाजपा जिला संयोजक सौरभ राजपूत, सीपीआई कार्यालय सदस्य हरिश्चंद्र, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जिला सचिव शोभित त्रिपाठी, सपा कार्यालय प्रभारी रविन्द्र राठौर सहित संबंधित अधिकारी आदि मौजूद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *