आज की ताजा खबर

फिर पलटा दूध से भरा टैंकर, हाईवे के किनारे मकानों के बाशिंदों में दहशत

top-news

अजीतमल औरैया। कस्बे के बिजली घर के पास हाईवे पर आए दिन किसी न किसी वाहन के पलटने या आपस में टक्कर होने से बिजली घर के आसपास 100 मीटर का दायरा एक्सीडेंट के लिए ब्लॉक स्पॉट बनता जा रहा है। अभी एक सप्ताह ही हुआ था कि डीसीएम पलटने के बाद शनिवार की रात उसी ब्लैक स्पॉट पर एक दूध से भरा टैंकर पलट गया था। टैंकर पलटने से हजारों लीटर दूध बह गया। दुर्घटना में टैंकर ड्राइवर बाल बाल बच गया।
अजीतमल कस्बे के हाईवे पर बिजली घर के पास एक्सीडेंट के लिए ब्लॉक ब्लैक स्पॉट बनता जा रहा है। 100 मीटर का दायरा लोगों को दहशत में डाल रहा है। हाईवे के किनारे बने मकानो के बाशिंदे ईश्वर से सब कुशल से रहने की कामना कर रहे है। अभी एक सप्ताह ही हुआ था कि बिजली के तारों के भारी बंडलों से लदी डीसीएम दूसरे ट्रक में टक्कर मारते हुए इसी स्पॉट पर हाई टेंशन लाइन को बचाते हुए पेड़ से टकराकर मकान के किनारे पलट गई थी। जिसमें डीसीएम चालक सकुशल बच गया और बड़ा हादसा टल गया था। इससे पहले भी उक्त स्थान पर कई वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो चुके है। शनिवार की देर शाम करीब नौ बजे इसी स्पॉट पर एक दूध से भरा टैंकर पलट गया। गुजरात के सनादर से अमूल कंपनी के लिए दूध लेकर लखनऊ के लिए निकले दो टैंकर जिनमें करीब 30-30 टन दूध भरा था। एक टैंकर बनारस निवासी पिंटू चल रहा था और दूसरा टैंकर आजमगढ़ निवासी सुजीत यादव चल रहा था। जैसे ही टैंकर अजीतमल कस्बे के बिजली घर के पास पहुंचे तभी सुजीत का टैंकर अनियंत्रित होकर हाई टेंशन पोल को बचाते हुए खाली खड़े बिजली के खंबे को तोड़ते हुए राघवेंद्र दुबे के मकान के पास पलट गया। दुर्घटना में मकान के बाहर खड़ी कारंे व हाईवे से निकल रहे वाहन व लोग बाल बाल बच गए। घटना के बाद लोगों ने दौड़कर केविन में फंसे ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। वहीं दूध से भरा टैंकर पलटने की जानकारी पर आसपास के लोगो फैल रहे दूध को बर्तनों, टंकियां में भर लिया। फिर भी दूध फैलने से ट्रक के आसपास कई मीटर दायरे में दूध का तालाब सा बन गया।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *