आज की ताजा खबर

मुठभेड़ में घायल मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पांचों नामजद दबोचे गए

top-news

फर्रुखाबाद। ग्राम रामनगर पुठरी में खेत की जमीन के विवाद ने खूनी रंजिश का रूप ले लिया। मामूली जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें एक 17 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी बहन और चाचा घायल हो गए। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मामला हत्या तक सीमित नहीं रहा, पुलिस पर भी फायरिंग हुई और अंततः मुठभेड़ में एक नामजद आरोपी घायल अवस्था में गिरफ्तार हुआ।
थाना नवाबगंज के ग्राम रामनगर पुठरी निवासी उमेश चंद्र राजपूत ने पुलिस में दर्ज कराई गई तहरीर में बताया कि गांव के ही सतनाम सिंह, सत्यवीर उर्फ शेर सिंह, अनार सिंह (पुत्र ओमकार सिंह), अमर सिंह उर्फ सोनू (पुत्र सतनाम सिंह) और ओमकार सिंह के साथ उनका खेत का पुराना विवाद चल रहा था। बीती शाम जब वह खेत पर थे, तभी उक्त लोगों ने वहां पहुंचकर जबरन कब्जे की कोशिश की और विरोध करने पर सीधे फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग में उमेश का 17 वर्षीय बेटा आकाश राजपूत मौके पर ही ढेर हो गया, जबकि उनकी बेटी पलक और भाई महावीर (पुत्र रामप्रकाश) को गोलियां लगीं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पलक की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना पर नवाबगंज थाने की पुलिस सक्रिय हो गई और देर रात तक कई थानों की फोर्स के साथ आरोपी पक्ष की तलाश में दबिश दी जाती रही। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. संजय सिंह ने खुद मोर्चा संभालते हुए पुलिस टीमों को हददुआ चौराहे के आसपास की घेराबंदी करने के निर्देश दिए। रात करीब 2 बजे पुलिस टीम को हददुआ चौराहे के पास तीन संदिग्ध युवक हथियारों के साथ भागते नजर आए। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक गोली सत्यवीर उर्फ शेर सिंह के पैर में लगी। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर जिला अस्पताल भिजवाया गया।
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मौके से एक अवैध बंदूक, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही अन्य चार नामजद अभियुक्तों को भी अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने बताया कि यह घटना पूर्व नियोजित थी। हमने पूरी तत्परता से कार्रवाई करते हुए पांचों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी मुठभेड़ में घायल हुआ है। उनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं। अब विधिक कार्रवाई की जा रही है। 
हत्या की इस घटना से गांव में भारी तनाव फैल गया है। ग्रामीणों में रोष है, और पीड़ित परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। किसी भी संभावित बवाल को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पीएसी की एक कंपनी को भी मौके पर बुलाया गया है। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।  घटना के बाद जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उच्च स्तरीय बैठक कर पूरे घटनाक्रम की समीक्षा की है। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों की संपत्ति की जांच और कुर्की की कार्रवाई भी प्रस्तावित है। साथ ही, अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त की दिशा में भी जांच की जा रही है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *