आज की ताजा खबर

बरेली में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते सख्त ट्रैफिक प्लान लागू, सुबह 4 से शाम 4 बजे तक कई मार्गों पर डायवर्जन

top-news

ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित समय के भीतर अनावश्यक यात्रा से बचें और घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी अवश्य देख लें। कई मार्गों पर हल्के और भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

किन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध-

  • बिलवा, विलयधाम अंडरपास, इज्जतनगर तिराहा, सौ फुटा पूर्वी, गांधी उद्यान और महादेव पुल से किसी भी प्रकार का वाहन त्रिशूल एयरपोर्ट, डेलापीर और आईवीआरआई की ओर नहीं जा सकेगा।

  • बड़ा बाइपास से आने वाले भारी वाहन व रोडवेज बसें बिलवा, विलयधाम, नवदिया झादा, रजऊ परसपुर तिराहा होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर और सेटेलाइट बस अड्डे तक ही पहुंच सकेंगी। इन्हीं मार्गों से वापसी भी होगी।

  • दिल्ली और रामपुर से आने वाली बसें किला पुल, चौपुला चौराहा, चौकी चौराहे से होकर पुराने बस स्टैंड तक जाएंगी।

  • बैरियर-2 से डेलापीर आने वाले वाहन सौ फुटा पूर्वी, बीसलपुर तिराहा, सुरेश शर्मा नगर, सेटेलाइट मार्ग होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे।

  • इज्जतनगर तिराहे से डेलापीर और आईवीआरआई की ओर जाने वाले ई-रिक्शा और ऑटो कुदेशिया पुल व अंडरपास से राजेंद्र नगर होकर जा सकेंगे।

  • गांधी उद्यान से डेलापीर की ओर जाने वाले वाहन संजय नगर तिराहा, सलेक्शन पॉइंट, डीडीपुरम, राजेंद्र नगर मार्ग से भेजे जाएंगे।

  • डेलापीर से आईवीआरआई की ओर झूलेलाल द्वार, राजेंद्र नगर और कुदेशिया अंडरपास के जरिए ही आवाजाही होगी।

कार, ई-रिक्शा, ऑटो और अन्य हल्के वाहनों की आवाजाही बैरियर-2 से डेलापीर की ओर, डेलापीर से बैरियर-2, इज्जतनगर तिराहा से आईवीआरआई, नैनीताल रोड और सौ फुटा से डेलापीर की ओर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *