आज की ताजा खबर

कौशाम्बी में डबल मर्डर से सनसनी, प्रेमी युगल के मिले शव, साथ में पड़ी थी बियर की बोतलें, हत्या का खुलासा करने में जुटी पुलिस

top-news

यूपी के कौशाम्बी जिले में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। एक महिला और एक पुरुष का शव पानी भरे खेत में मिला। डबल मर्डर की सूचना पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं एसपी कौशाम्बी राजेश कुमार और आईजी प्रयागराज जोन अजय कुमार मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। घटना चरवा थाना क्षेत्र के गोहानी गांव की है। दोनों शवों की पहचान चरवा थाना क्षेत्र के भिखारी का पुरवा की रहने वाली महिला गुड़िया देवी (45 वर्ष) और गोहानी की रहने वाला युवक गोरे लाल (42 वर्ष) के रूप में हुई है।ग्रामीणों ने सुबह महिला और युवक का शव पानी भरे खेत में मिला तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। वहीं घटना की सूचना पर एसपी कौशाम्बी राजेश कुमार और आईजी प्रयागराज जोन अजय कुमार मिश्रा भी पहुंचे और घटनास्थल की जांच की।पुलिस के मुताबिक गुड्डी देवी भिखारी लाल का पुरवा गांव की रहने वाली थी और अपने पति से अलग मायके में रह रही थी। वहीं गोरेलाल गौहनी गांव का निवासी था, जिसकी पत्नी भी उससे अलग रहती थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था।

मामले की जानकारी मिलते ही कौशांबी के एसपी राजेश कुमार और प्रयागराज के आईजी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की गहनता से जांच की। एसपी ने बताया कि दोनों शराब के आदी थे और शनिवार देर शाम मोटरसाइकिल से जाते हुए भी देखे गए थे। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।

फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रेम प्रसंग के साथ-साथ अन्य एंगल से भी जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *