आज की ताजा खबर

पहली बारिश में ही और धंस गया दामपुर मार्ग का पुल

top-news

धाता। सोमवार को विकास खण्ड क्षेत्र के दामपुर-धाता मार्ग पर बने पुल का हाल पहली ही बरसात में ही मिट्टी धंस जाने से आवागमन बन्द हो गया। करोड़ो रुपये की लागत से बना यह पुल धाता के अहमदपुर कुसुम्भा व दामपुर गांव के बीच नाले पर स्थित है। पुल का निर्माण कार्य पूरा हुए एक वर्ष से अधिक बीत चुका है, जबकि दोनों ओर की सड़क बने अभी छह माह भी नहीं हुए थे कि बरसात में पुल से जुड़ने वाली सड़क की मिट्टी धंस गई। इससे पैदल यात्रियों, साइकिल व मोटरसाइकिल सवारों के लिए खतरा बढ़ गया है, वहीं चार पहिया वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी हुई है। वर्तमान में आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। यह मार्ग मोदापुर दामपुर, रानीपुर, उरयी मखौवा, सैदपुर, सलेमपुर, अढौया जैसे यमुना तटवर्ती किनारे बसे गांवों को जोड़ता है। इन गांवों के साथ-साथ चित्रकूट जिले के लोग भी इस मार्ग से आवाजाही करते हैं। पहले इन गांवों के लोग नाव से नदी पार करते थे। करीब 50 वर्षों से पुल की मांग की जा रही थी। आठ वर्ष पूर्व पुल की मंजूरी मिली और इसके निर्माण में ही छह साल से अधिक का समय लग गया। जब पुल बनकर तैयार हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली थी, परन्तु अधूरी निर्माण प्रक्रिया ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुल के दोनों तरफ सड़क जोड़ने गुणवत्ताहीन कार्य किया गया। मिट्टी की पकड़ कमजोर थी, और नाले के पास मिट्टी के कटान को रोकने के लिए जरूरी पत्थर भी नहीं बिछाए गए थे। जिससे पहली ही बारिश में सड़क बह गई और पुल बेकार हो गया। अहमदपुर कुसुम्भा निवासी आशीष सिंह ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल व अन्य अधिकारियों के यहां दर्ज कराई है। वहीं क्षेत्रीय ग्रामीण मुंशी तीवारी केके तिवारी, ओम नारायण निषाद, हरी मोहन सिंह, राकेश अतुल सिंह समेत कई लोगों ने जिला प्रशासन से ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए पुनः मरम्मत और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *