आज की ताजा खबर

सांसद की AI से बनाई आपत्तिजनक वीडियो, फिर किया सोशल मीडिया में वायरल, पुलिस ने दो नाबालिकों को दबोचा

top-news

उत्तर प्रदेश के शामली के कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन की फोटो को के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसे आपत्तिजनक फोटो में तब्दील करके सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया। जब इसकी जानकारी समाजवादी पार्टी और सांसद को हुई तो हड़कंप मच गया। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले दो नाबालिकों को धर दबोचा। नाबालिकों ने बताया कि उन्होंने ये कारनामा AI की मदद से किया था।सांसद की फोटो के साथ छेड़खानी का मामला सामने आते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं और लोगों ने रोष जताते हुए कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को पुलिस को पता चला कि फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे प्रसारित करने वाला किशोर हरियाणा के नूंह का रहने वाला है। बाद में उसके स्वजन ने एक वीडियो प्रसारित की और बेटे की हरकत पर माफी मांगी। परिजनों ने वीडियो में बताया कि वह नाबालिग है।घटना के बाद सांसद इकरा हसन के समर्थक इमरान नदवी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर वीडियो से फोटो काटकर उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग कर शिकायत की। डीजीपी के आदेश पर शामली पुलिस ने मामले की जिम्मेदारी साइबर सेल को सौंप दी है। अब वीडियो और फर्जी अकाउंट्स की जांच शुरू कर दी गई है। एसपी शामली रामसेवक गौतम ने कहा है कि आरोपियों की पहचान होते ही गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *