आज की ताजा खबर

मां से मिलने देर रात पहुंची राजा भैया की पत्नी, बहन ने नहीं खोला दरवाजा; खूब हुआ बवाल

top-news

एक बार फिर से भयंकर चर्चा में हैं..प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया..वजह एक हाईवोल्टेज ड्रामा..जो कल देर रात राजधानी लखनऊ की सड़कों पर देखने को मिला..जब एक पॉश कॉलोनी के सामने हो गया हंगामा..हंगामा करने वाली और कोई नहीं था..बल्कि खुद राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह थी..राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह अपनी मां से मिलने लखनऊ स्थित एक अपार्टमेंट पहुंची थी..लेकिन घर का दरवाजा नहीं खुलाया..आरोप है कि घर का दरवाजा न खुलने पर भानवी सिंह ने जमकर हंगामा किया है..उसके बाद बुला ली गई पुलिस..फिर क्या हुआ वो हम आपको और तसल्ली से बताएंगे..और ऐसा क्यों हुआ वो भी समझाएंगे,लेकिन पहले इस घटना का ये सीसीटीवी फुटेज देखिए..देखिए कि कैसे भानवी सिंह एक महिला के साथ इस फ्लैट पर पहुंचती हैं..वो डोर बेल बजाती हैं..इसके बाद भानवी सिंह और इस महिला में कुछ बात होती है..करीब 20 सेकेंड तक भानवी सिंह इंतजार करती हैं..और उसके बाद दरवाजा पीटती हैं..और फिर डोर बजाती हैं..बताया जा रहा है कि काफी देर वेट के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो भानवी सिंह ने हंगामा शुरू कर दिया..दरअसल, राजा भैया का अपनी पत्नी भानवी सिंह के साथ तलाक का मुकदमा दिल्ली की अदालत में चल रहा है और भानवी सिंह ने अपनी छोटी बहन पर ही गंभीर आरोप लगाया है।प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक राजा भैया को बाहुबली नेता के रूप में भी जाना जाता है। उनका जन्म 31 अक्टूबर 1969 को हुआ था। वे प्रतापगढ़ के कुंडा की भदरी रियासत से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने 1993 में 26 साल की उम्र में राजनीति में कदम रखा। तब से वे प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से लगातार निर्दलीय विधायक चुने जाते रहे हैं। 2018 में उन्होंने अपनी खुद की पार्टी 'जनसत्ता दल लोकतांत्रिक' का गठन किया। हाल ही में (30 जून 2025) उन्हें फिर से अपनी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया और उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने का ऐलान किया है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *