आज की ताजा खबर

असिस्टेंट प्रोफेसर के 13 साल के बेटे ने लगाई फांसी:झांसी के केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय कैंपस के घर के बाथरूम में लटका मिला शव

top-news

झांसी में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. एमके सिंह के बेटे आकर्ष (13) ने मंगलवार दोपहर बाथरूम के अंदर फंदा लगाकर जान दे दी। शाम को पिता के पहुंचने पर उसका शव बाथरूम के भीतर शावर के सहारे फंदे से लटका मिला। सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनंद सिंह का कहना है अभी तक कि छानबीन में आकर्ष के अकेलेपन की वजह सामने आई है। इससे वह उदास रहता था। इस वजह से ही उसके आत्मघाती कदम उठाने की आशंका है।उसके मोबाइल फोन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। प्रो. एमके सिंह कृषि विश्वविद्यालय में एग्रोनॉमी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उनकी पत्नी शर्मिष्ठा आंबेडकर नगर में प्राइमरी विद्यालय में शिक्षिका हैं। बेटे के फंदे से लटका देखने के बाद से पिता डा. एमके सिंह की हालत खराब हो गई। वह बदहवास हो उठे। किसी तरह उनके सहयोगियों ने उनको संभाला। कई घंटे तक वह बात करने की भी स्थिति में भी आए|मां-बाप नौकरी करते रहे और बेटा घर में अकेला पड़ गया। आसपास के लोगों ने छानबीन के दौरान पुलिस को बताया कि मंगलवार से आकर्ष का स्कूल खुलने वाला था। इसके चलते सोमवार शाम को वह मां के पास से वापस लौटा था। यहां आने के बाद से वह काफी उदास था।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *