आज की ताजा खबर

GRP जवानों ने ऑन ड्यूटी TTE को धुना ! घसीटते हुए ले गए.. वजह बस इतनी कि टिकट मांग ली थी

top-news

30 जून को अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस (20808) झांसी स्टेशन से रवाना हुई। ट्रेन के थर्ड AC कोच (B-1) में GRP ललितपुर के हेड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार अपने परिवार के साथ बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। TTE दिनेश कुमार, जो कटनी से ड्यूटी पर थे, ने जब टिकट दिखाने की बात कही, तो संदीप कुमार और उनके साथी पुलिसकर्मी भड़क गए।TTE ने बताया कि उन्होंने जब एक महिला यात्री से टिकट मांगा, तो वह उठकर संदीप कुमार के पास चली गई। संदीप से टिकट मांगे जाने पर उन्होंने रौब दिखाते हुए कहा, “हम ऐसे ही यात्रा करते हैं, तुम नए TTE हो क्या?” इसके बाद गालियां दी गईं और ट्रेन में ही TTE को पीटना शुरू कर दिया।TTE दिनेश कुमार ने बताया कि जब उन्होंने वीडियो बनाना चाहा तो पुलिसकर्मियों ने उनका मोबाइल छीन लिया और मारपीट की। कुछ यात्रियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और TTE ने आगे टिकट चेकिंग जारी रखी।लेकिन जैसे ही ट्रेन ललितपुर स्टेशन पर रुकी, वहां पहले से मौजूद 8–10 GRP जवानों ने कोच में घुसकर दिनेश को पहचान लिया और ट्रेन के अंदर ही पीटना शुरू कर दिया। यात्रियों से मदद की अपील करने पर भी कोई आगे नहीं आया क्योंकि सभी वर्दी से डर गए।दिनेश कुमार को GRP थाने ललितपुर ले जाया गया, जहां उन्हें दो घंटे तक बारी-बारी से पीटा गया। मोबाइल छीन लिया गया और धमकी दी गई कि अगर उन्होंने समझौता नहीं किया तो महिला से छेड़खानी का केस दर्ज करा दिया जाएगा।TTE ने आरोप लगाया कि थाने में उनके साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया गया। रेलवे अधिकारियों के पहुंचने के बाद भी उन्हें दबाव में आकर जबरन राजीनामा लिखवाया गया।

Related Arti

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *