आज की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश में अब मकान के साथ बनवा सकेंगे दुकान, नहीं करवाना होगा नक्शा पास, सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान

top-news

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शहरी विकास को नई दिशा देने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. अब प्रदेश के शहरों में लोग अपने आवासीय भवनों के साथ दुकानें बना सकेंगे और 18 मीटर चौड़ी सड़कों पर शॉपिंग मॉल का निर्माण भी संभव होगा. इसके साथ ही छोटे भूखंडों पर नक्शा पास कराने की अनिवार्यता को खत्म कर विकास प्राधिकरणों में होने वाली अनावश्यक वसूली पर लगाम लगाने की दिशा में भी बड़ा कदम उठाया गया हैमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इसके तहत उत्तर प्रदेश भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2008 को हटाकर नई उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधियां तथा आदर्श जोनिंग रेगुलेशन्स-2025 लागू की गई हैं. यह नई व्यवस्था शहरी क्षेत्रों में मिश्रित भू-उपयोग को बढ़ावा देगी, जिससे आवासीय और व्यावसायिक निर्माण को एक साथ आसानी से किया जा सकेगा.

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *