आज की ताजा खबर

हिंद ऐन्जिल्स स्कूल में बच्चों ने सजाई सुंदर दुकानें

top-news

राठ (हमीरपुर)। कस्बा के हिंद ऐन्जिल्स पब्लिक स्कूल में आज चाचा नेहरु के जन्मदिन पर बाल मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन विद्यालय अली उल्ला खान एवं उप प्रधानाचार्य आदर्श खरे ने फीता काटकर किया। 
मेला में बच्चों ने अपनी-अपनी सुंदर दुकानें सजाई और विभिन्न सामग्री दुकानों रखकर अपने सहपाठी,  साथियों और गुरुजनों को बेंची। इस दौरान तरह-तरह के खाने पीने का सामान, विभिन्न प्रकार कें खेल खिलाने की दुकानें भी लगाई गई। मेले में उपस्थित लोगों ने पावभाजी, समोसा, भेलपूरी, बतासे, चाट, खस्ता, स्वीटकोर्न, मोमोज, मिल्कसेक आदि विभिन्न खाने की लजीज सामग्री का आनंद लिया। कुछ बच्चों ने वीडियो गेम, कम्प्यूटर गेम, गिलास, गेंद, गुब्बारे आदि की आकर्षक दुकानों को सजाया जहां बच्चों की खासी भीड़ जमा रही। मेला में विद्यालय के अध्ययनात बच्चे व उनके अभिभावक और परिजन मौजूद रहे और बच्चों की दुकानों में खरीददारी कर बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक रामहेत सिंह राजपूत ने कहा कि विद्यालयों में पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के अन्तर्गत इस तरह के कार्यक्रम होने ही चाहिए जिनसे बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा में निखार आता है। विद्यालय में ऐसे अनेक छात्रों की प्रतिभा खोज कार्यक्रम चलाए जाते हैं। विद्यालय की डायरेक्टर इंजीनियर शिवांगी राजपूत ने कहा  िकइस तरह आयोजन से बच्चों को सामाजिकता का ज्ञान मिलता है साथ ही उन्हें व्यवसायिक ज्ञान भी प्राप्त होता है। उन्होंने सभी छात्रों को बाल दिवस की शुभकामनाऐ दी और उनके उज्जवल भविष्य व सर्वांगीण विकास की कामना करते हुए बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया। इस दौरान अध्यापक महेन्द्र सोनी, संदीप, राघवेन्द्र राठौर, सन्ध्या राजपूत, लखनलाल आदि सभी शिक्षकों ने मेले को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया। वहीं नगर के महारानी लक्ष्मी बाई शिशु मंदिर में बच्चों ने बाल मेला का आयोजन किया। विद्यालय के प्रबंधक हरीमोहन चंसौरिया ने बच्चों का पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्द्धन किया।     
दा मिरर स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी के साथ लगा मेला 
राठ। कस्बे के दा मिरर स्कूल में बाल दिवस पर बच्चों ने दुकानें लगाई साथ ही विभिन्न विज्ञान मॉडल बनाकर प्रस्तुत किये। इस दौरान खेल कूद प्रतियोगिताओं में भी बच्चों ने सहभागिता की। स्कूल के डायरेक्टर तरुण सिंह ने बताया कि बच्चों ने आकर्षक विज्ञान मॉडल बनाकर प्रस्तुत किये और उनके बारे में पूरी जानकारी दर्शकों को दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की एक्ट्रा एक्टिविटी सामने आती है और एक दूसरे को देखकर उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है कि वह दूसरे से बेहतर कर सके। मेला में बच्चों ने दुकानें सजाई और जमकर बिक्री की। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य रामप्रकाश सहित शिक्षक व शिक्षकाओं ने बच्चों का सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में अभिभावक पहुंचे और बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *