आज की ताजा खबर

समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने एसडीएम कादीपुर को सौंपा ज्ञापन

top-news


सुलतानपुर। कादीपुर नगर और सुरापुर बाजार की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व व्यापारियों ने शुक्रवार को उप जिलाधिकारी कादीपुर को ज्ञापन सौंपा।व्यापारियों ने जाम, बिजली, आवारा पशु, लाइसेंस और अवैध वसूली जैसी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल तहसील कादीपुर के अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल के संयोजन में तथा जिलाध्यक्ष रमेश अग्रहरि के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि कादीपुर नगर के लिए पांच सूत्रीय और सुरापुर बाजार के लिए सात सूत्रीय मांगें रखी गई हैं।जिलाध्यक्ष रमेश अग्रहरि ने कहा कि कादीपुर और सुरापुर में जाम की समस्या से आमजन के साथ व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।बिजली विभाग की मनमानी बिलिंग से लोग परेशान हैं, वहीं आवारा पशुओं के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है।सुरापुर बाजार के व्यापारियों ने जाम से निजात के लिए बाईपास सड़क निर्माण की मांग करते हुए ओवरब्रिज न बनाए जाने की बात कही। व्यापारियों ने जिला पंचायत अधिकारियों पर लाइसेंस के नाम पर मनमानी वसूली और गलत तरीके से नोटिस जारी करने के आरोप लगाए। फूड विभाग के अधिकारियों द्वारा निजी व्यक्तियों के माध्यम से अवैध वसूली किए जाने की शिकायत भी ज्ञापन में शामिल रही।व्यापारियों ने सभी समस्याओं का समाधान तय समय सीमा में कराने की मांग की। इस पर उप जिलाधिकारी उत्तम तिवारी ने ज्ञापन को संबंधित विभागों को भेजकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह डब्बू, सर्वेश कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष राकेश अग्रहरि, जिला मंत्री श्यामचंद श्रीवास्तव, तहसील महामंत्री विजय गिरी, कादीपुर नगर अध्यक्ष शिवमंगल सिंह, नगर महामंत्री मानसिंह अग्रहरि, संगठन मंत्री प्रदीप कुमार, सभासद सुरलाल गुप्ता, सचिन मोदनवाल, सुरापुर बाजार अध्यक्ष बीके अग्रहरि, महामंत्री अजय साहू, उपाध्यक्ष रामनेशिव पूजन, सौरव अग्रहरि सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद
रहे,

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *