आज की ताजा खबर

इस दिन पृथ्वी पर लौटेंगे शुभांशु शुक्ला, ISS में क्यों उगाई मूंग और मेथी?

top-news

 भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री के रूप में भी देश का गौरव बढ़ा चुके हैं। इससे पहले 1984 में राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष की यात्रा की थी।

शुक्ला, जो इस समय एक्सिओम स्पेस के Axiom-4 मिशन के तहत ISS पर हैं, बीते 12 दिनों से विभिन्न वैज्ञानिक अनुसंधानों में व्यस्त हैं। मिशन की कुल अवधि 14 दिन निर्धारित की गई है, और उनकी वापसी की तारीख फ्लोरिडा के मौसम पर निर्भर है। नासा जल्द ही उनकी धरती पर वापसी के लिए अनडॉकिंग की घोषणा करेगा।शुभांशु शुक्ला इस मिशन के दौरान सिर्फ एक अंतरिक्ष यात्री ही नहीं, बल्कि एक वैज्ञानिक और अंतरिक्ष किसान की भूमिका भी निभा रहे हैं। उन्होंने ISS पर मूंग और मेथी के बीज उगाने का प्रयोग किया है, जो भविष्य में चंद्रमा या मंगल जैसे ग्रहों पर टिकाऊ खेती के लिए अहम साबित हो सकता है।उन्होंने पेट्री डिश में बीजों के अंकुरण की प्रक्रिया, उनका फ्रीजिंग, और पूरे प्रयोग की फोटोग्राफी भी की। Axiom Space ने बताया है कि इन बीजों को धरती पर लाकर कई पीढ़ियों तक उगाया जाएगा, ताकि उनकी आनुवंशिक बनावट, पोषक तत्वों में बदलाव और सूक्ष्मजीव पारिस्थितिकी का विश्लेषण किया जा सके।शुभांशु शुक्ला ने एक्सिओम स्पेस की चीफ साइंटिस्ट लूसी लो से कहा, “मुझे गर्व है कि ISRO देश के वैज्ञानिक समुदाय के साथ मिलकर ऐसे शानदार शोध कर रहा है। मैं यहां स्टेशन पर सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि पूरे भारत और उसके वैज्ञानिकों के लिए काम कर रहा हूं।”उनकी इस भावना ने देशवासियों के मन में गर्व और उत्साह की लहर पैदा कर दी है। सोशल मीडिया पर शुभांशु को “भारत का स्पेस हीरो” और “अंतरिक्ष में किसान” कहकर सम्मानित किया जा रहा है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *