आज की ताजा खबर

2027 मंें हर हाल में अखिलेश को बनाना है सीएम: केके यादव

top-news

फर्रुखाबाद। रविवार को समाजवादी पार्टी के आनुषंगिक संगठन समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ की संगठनात्मक मासिक समीक्षा बैठक समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया पुरम् आवास विकास फर्रुखाबाद पर सुचारू रूप से संपन्न हुई। अध्यक्षता सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आदरणीय के.के. यादव ने की तथा मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव रहे। जिला महासचिव समाजवादी पार्टी इलियास मंसूरी ने किया। 
 सैनिक प्रकोष्ठ जिला महासचिव अमित यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मायावी लोगों से सावधान रहने की जरूरत है और यह लोग वोटर लिस्ट में बहुत ही ज्यादा बदलाव करते रहते हैं इसलिए हम सब लोग अपने-अपने विधानसभाओं के बूथों पर अधिक काम करने की जरूरत है। जिला अध्यक्ष केके यादव ने कहा कि सैनिक प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी पूरे जिले में अपनी अपनी विधानसभा में लगातार काम जारी किए हुए हैं तथा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार हम सैनिकों को उनकी अपने-अपने बूथों पर लगा रहे हैं, पसीना कितना भी बहाना पड़े लेकिन 2027 में सरकार समाजवादी पार्टी की बनानी है और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। बैठक में पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद उमर खाँ ने कहा कि पूर्व सैनिकों का ये संगठन बेहतर तरीके से काम कर रहा है, इससे पार्टी को मजबूती मिल रही है। वहीं बैठक में मौजूद समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव अफजाल अहमद फारुकी ने कहा कि श्रद्धेय नेताजी ने रक्षामंत्री रहते हुए सैनिक हितों के जो फैसले लिए थे उन फैसलों का ही परिणाम है कि ये सैनिक सेवानिवृत्ति के बाद समाजवादी पार्टी से जुड़कर नेताजी की विचारधारा को मजबूत करना चाहते हैं श्री फारुकी ने कहा कि हम चाहते हैं कि समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ जिले के हर बूथ पर कम से कम एक सैनिक की तैनाती अवश्य करे।
उपरोक्त बैठक में अशोक कुमार जिला कोषाध्यक्ष, कश्मीर सिंह, बहादुर जाटव, सुशील कुमार जिला उपाध्यक्ष, सर्वेश सिंह, विवेक शर्मा, शंभू दयाल, इस्तकार हुसैन, अनिल सिंह जिला सचिव, रामरतन वर्मा, अजय पाल, अनवर खान, श्याम पाल, अशोक राजपूत, रामदास निगम जिला सदस्य, जिला उपाध्यक्ष चांद मोहम्मद खां, उदय प्रताप सिंह भोला यादव अमृतपुर विधानसभा अध्यक्ष, विनीत परमार जिला सचिव, महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता शाक्य सहित तमाम पूर्व सैनिकों के साथ समाजवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

फोटो: 001 
परिचय: बैठक में बोलते सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *