आज की ताजा खबर

बोधेश्वर मंदिर मंे श्रद्धालुओ ने भोलेनाथ का किया जलाभिषेक

top-news

बांगरमऊ-उन्नाव। श्रावण माह के प्रथम सोमवार को नगर के पश्चिम बिल्हौर बाईपास पर स्थित ऐतिहासिक बाबा बोधेश्वर महादेव मंदिर सहित नगर के शिव मंदिरों में श्रद्धालु शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। बम-बम भोले के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने भव्य पंचमुखी शिवलिंग का गंगा जल, पुष्प और बेलपत्र से अभिषेक कर पूजन अर्चन किया। मुख्य पुजारी ने सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया। 
नगर के पश्चिम स्थिति बाबा बोधेश्वर महादेव मंदिर में सावन माह के प्रथम सोमवार को प्रातः से ही श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। मंदिर के पुजारी बाबा चौतन्य स्वरूप ब्रह्मचारी द्वारा महिलाओं और पुरुषों के दर्शन हेतु अलग-अलग दीर्घाएं स्थापित की गईं। पंचमुखी भगवान शिव के पूजन व दर्शन के लिए सुबह से शाम तक श्रद्धालु भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। जहां हजारों भक्तों ने दर्शन कर पूजा अर्चना की। मंदिर के बाहर प्रांगण में विशाल मेला भी लगा। मेले में महिलाओं ने जहां सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की खरीदारी की, वहीं बच्चों ने आइसक्रीम और मिष्ठान तथा फास्ट-फूड का जमकर आनंद लिया। इसी तरह नगर के नानामऊ मार्ग स्थित श्री दुर्गेश्वर महादेव मंदिर, सण्डीला रोड रेलवे क्रासिंग के आगे स्थापित बाबा भैरवानन्द, उन्नाव हरदोई मार्ग ओंकारेश्वर महादेव मंदिर, भटपुरी मोहल्ला स्थिति पंचेश्वर महादेव मंदिर, टेढ़ा शिवाला स्थिति सिद्धेश्वर महादेव मंदिर तथा बाईपास के किनारे सिद्धनाथ महादेव मंदिर में भी सुबह से शिवभक्तों की भारी भीड़ रही। स्थानीय तहसील प्रशासन द्वारा नगर के लखनऊ रोड चौराहा पर कावड़ियों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई। शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु भारी पुलिस बल के अलावा राजस्व कर्मियों को तैनात किया गया।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *