आज की ताजा खबर

झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त नाला उफनाने से घरों में घुसा पानी

top-news

मौदहा हमीरपुर- नगर समेत क्षेत्र में गुरुवार की रात हुई जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। ग्राम नायक पुरवा में नाला उफनाने से पानी  दर्जनों घरों में पानी घुस गया इसके अलावा कई घर भी पानी की चपेट में आकर धराशाई हो गए वहीं नदी व नालों में पानी बढ़ जाने से दर्जनों गांवों का संपर्क मुख्यालय से कट जाने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
 बताते चलें कि नगर समेत क्षेत्र में एक पखवारे से हो रही लगातार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गुरुवार की शाम शुरू हुई बारिश रात रात मूसलाधार बारिश में बदल गई। सुबह तक तेज हवा के साथ पानी बरसने से क्षेत्र की चंद्रावल नदी समेत सीहो, श्याम व बिछुहा आदि नालों में पानी उफनाने लगा। बिछुआ  नाले का पानी ग्राम नायक पूर्व व इचौली के दर्जनों घरों में घुसने के अलावा इंटर कॉलेज में भी भर गया। नायक पुरवा के दयाराम, भोला, संतोष, रज्जन पांडे, देवेंद्र, गोविंद, लल्लू,रज्जू, नेकराम, मुन्नी, फुलू सुनील, कल्लो व पंचा समेत दर्जनों लोगों के घरों में रात में पानी घुसने से परेशान हो अपना सामान गृहस्थी का सामान सुरक्षित स्थान में रखने लगे वहीं पानी लगातर बढ़ते देख ग्रामीण अपने मवेशियों को भी ऊंचे वह सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने लगे इस बरसात की चपेट में आकर एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के घर धराशाई हो गए जिससे उनका गृहस्थी का सामान, अनाज, कपड़े आदि भीग गए। मामले की जानकारी होते ही सुबह उप जिलाधिकारी करणवीर सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी विनीता पहल ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लेते हुए राजस्व टीम को स्थिति का आकलन करने का निर्देश दिया वहीं सुधिया नामक महिला खेत में पानी से चारों तरफ से घिर गई जिसे राजस्व विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया इसके अलावा सिसोलर मार्ग पर पढ़ो री के निकट चंद्रावल नदी के रपटे के ऊपर पानी बहने से छानी, लेवा, गहरौली, सिसोलर, गढ़ा,बैजेमऊ, भुलसी, टोला समेत दर्जनों गांवो का संपर्क मुख्यालय से कट गया। इन गांवों के ग्रामीण अपना जरूरी काम निपटने के लिए कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर मौदहा आते रहे इसी प्रकार चकदहा पारा मार्ग पर सीहो नाला के उफान मारने से रपटे के दो मीटर ऊपर पानी बहने से यहां भी मार्ग पर पूरी तरह से आवागमन बंद हो गया जिससे पर हिमौली, रतौली, लदार व लरौद समेत अन्य गावों के ग्रामीणों को भी खासा चक्कर लगाकर मौदहा आना पड़ा वहीं ग्राम गुरदहा में श्याम नाले का पानी भी रपटे के ऊपर आने से गुरदहा व फत्तेपुरवा के ग्रामीणों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इधर ग्राम छिमोली में चंद्रावल का पानी बढ़ने से नए पुल पर पड़ी मिट्टी दलदल में बदल जाने से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। जोरदार बारिश के चलते नगर के कुंवर विद्यालय की एक जर्जर दीवाल रात को भरभरा कर सड़क पर गिर गई जिससे वहां खड़ी राजेश की  कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर मालवे में दब गई। अगर यही दीवाल दिन में गिरती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी हालांकि विद्यालय के प्राचार्य ने उक्त दीवाल  के कमजोर होने की बात लिख वहां पर वाहन खड़ा करने व लोगों के बैठने उठने लेकर आगाह कर चुके हैं

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *