आज की ताजा खबर

वेतवा नदी में नहाने गया नवयुवक व किशोर की डूबने से हुई मौत

top-news

सरीला(हमीरपुर)। जलालपुर थाना क्षेत्र के भेड़ी डांडा गाँव के पास से निकली बेतवा नदी इस समय उफान पर चल रही है। रविवार को भेड़ी डांडा गाँव में अपनी ननिहाल आया 19 वर्षीय युवक गाँव के चार किशोरों के साथ बेतवा नदी नहाने चला गया। नहाने के दौरान युवक व एक 14 वर्षीय किशोर की नदी में डूबने पर मौत हो गई।मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने नदी से शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रविवार को जनपद बाँदा के बिसंडा निवासी आयुष तिवारी (19) पुत्र स्व. रज्जू, भेड़ी डांडा निवासी पार्थ सिंह (14) पुत्र इन्द्रपाल सिंह उर्फ बबलू, रामजी (10) पुत्र अनुज व अन्तस (17) पुत्र प्रेमनारायण घर से बिना बताए बेतवा नदी नहाने गए थे। नहाते समय आयुष तिवारी व पार्थ डूब गए। अन्य साथियों ने उन्हें नदी में डूबता देखा तो वह भागे  और घर पहुंचकर डूबने की जानकारी दी। आनन फानन में परिजन और ग्रामीण नदी किनारे पहुँचे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी पहुँच गई। ग्रामीणों की मदद से दोनों को नदी से निकलवाया गया। जब तक उनकी मौत हो चुकी थी। रविवार को सुबह लगभग दस बजे आयुष अपने ननिहाल मामा हरिकिशन द्विवेदी के यहाँ आया था। दोनों मृतक इकलौते बेटे थे। घटना से मृतक पार्थ की छोटी बहन व माता पिता एवं मृतक आयुष के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम बलराम गुप्ता व सीओ राजकुमार पाण्डेय ने पहुँच कर घटना की जानकारी ली। जलालपुर थाना प्रभारी पवन कुमार पटेल ने बताया कि उक्त लोग बेतवा नदी नहाने गए थे। दोनों शवों को नदी से निकलवाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के मामा हरिकिशन द्विवेदी ने तहरीर दी है। घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर हमीरपुर मे बेतवा नदी के पानी मे डूबने से दो किशोरो की मौत का संज्ञान लेते हुए मृतको के प्रति संवेदनाय व्यक्त की है। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *