आज की ताजा खबर

कब्रिस्तान की बेशकीमती जमीन पर कब्जा किए जाने के विरोध में पूर्व सांसद ने सौपा ज्ञापन

top-news

माती कानपुर देहात।सदर कस्बा अकबरपुर के रूरा रोड स्थित वेशकीमती भूमि पर अब भू माफियाओं की निगाहें पडनी तेज हो गई है। आलम यह है कि रोड किनारे चाहे कब्रिस्तान या कोई अन्य भूमि हो भूमाफियाओं के हौसले बुलंद है। बीते दिवस देर शाम पूरा रोड सड़क किनारे स्थित कब्रिस्तान के आसपास अपनी जमीन बात कर जेसीबी के माध्यम से ऊबड़-खाबड़ पड़ी जमीन को सही करने का कार्य तेजी से किया जाने लगा। वही राईन समाज के लोगों के द्वारा कब्रिस्तान को संरक्षित करने के उद्देश्य विरोध किया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा कराए जा रहे कार्य को आवश्यक जांच तक रूकवा दिया गया। अकबरपुर में कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच बनी विवाद की स्थिति के बीच रविवार को अकबरपुर पहुंचे पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी द्वारा यह साफ कर दिया गया कि वह किसी के साथ भी गलत नहीं होने देंगे। क्योंकि प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार और सर्वोच्च न्यायालय तक का इस बात का स्पष्ट आदेश है कि तालाब चारागाह कब्रिस्तान इत्यादि की भूमि पर गलत तरीके से माफियागीरी करते हुए कब्जा करने वाले लोगों से प्रशासन बेहद सख्ती के साथ निपटेगा।उन्होंने कहा कि यदि 200 वर्ष पुराने कब्रिस्तान पर किसी ने कब्जे का प्रयास किया तो उसे पूरी तरह विफल कर दिया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी साफ कर दिया की प्रशासनिक स्तर पर इसकी पैमाइश कराई जाएगी। और आवश्यक अभिलेखों का मूल्यांकन करने के उपरांत ही फैसला अमल में लाया जा सकेगा। उन्होंने सभी से कानून व्यवस्था को बना कर रखने का निवेदन करते हुए साफ तौर से कहा कि गलत काम करने का मौका किसी को नहीं दिया जाएगा। क्योंकि ईमानदार सरकार प्रदेश में मौजूद है। इसलिए गलत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व सांसद वारसी ने उपरोक्त विवादित स्थान पर मौजूद रहकर सदर तहसीलदार पवन कुमार व सदर सीओ संजय वर्मा को को नसीम पुत्र स्व. इमामी निवासी वार्ड नंबर 15 अयोध्या नगर के माध्यम से ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम दिलवाया। इस दौरान वारसी द्वारा कहा गया कि उन्होंने हमेशा पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी है। यदि पक्षकार अपनी जगह सही है। तो निश्चित तौर पर भूमाफियाओं के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जबरन गुडंई व दबंगई के बल पर कब्जा किए जाने की बात बहुत दूर की है। ये वह लोग हैं जो आज तक अपनी मानसिकता नहीं बदल पाए हैं। अच्छा होगा कि समय रहते अपनी मानसिकता को बदलें अन्यथा की स्थिति में सरकार की मंशा के अनुरूप कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि बउवा पाण्डेय, सभासद पति बबलू भारती, पूर्व सभासद राजू राईन, चांद बाबू सहित सैकडों लोग मौजूद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *