आज की ताजा खबर

जीएसटी विभाग द्वारा किया जा व्यापारियों का उत्पीड़न, व्यापारियों ने विरोध कर दिया ज्ञापन

top-news

राठ(हमीरपुर)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के एकत्र काफी संख्या में व्यापारियों ने जीएसटी विभाग के द्वारा धारा 79 के तहत की जा रही वसूली और सर्वे छापों के नाम पर सचल टीम के द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न के सम्बंध में आक्रोश जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना ज्ञापन दिया। 
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल हमीरपुर जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल ने बताया कि जीएसटी विभाग के द्वारा बीते कुछ महीनो से व्यापारियों के लिए दमनकारी नीति अपनाते हुए उनके बैंक खातों को सीज किया जा रहा है तथा खातों से धन निकासी भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जीएसटी विभाग के द्वारा व्यापारियों को ईमेल से नोटिस दी जाती है, जिसे अधिकांश व्यापारी देख नहीं पाते हैं। इसके बाद व्यापारियों के खाते सीज कर दिए जाते हैं तथा खातों से रकम भी निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में 10 जुलाई 2025 के आदेश में 5000 रुपये की वसूली में एक स्कूटी को जब्त किया गया है, एवं एक दूसरे मामले में 10000 रुपये की वसूली में पुराना सोफा सेट विभाग के द्वारा  जब्त किया गया है, जो कि पूर्णतया अनुचित और व्यापारी के सम्मान के विरुद्ध है। साथ ही उन्होंने बताया कि हमीरपुर जनपद में राज्य कर जीएसटी विभाग के द्वारा धारा 79 का उपयोग कर व्यापारियों के खातों को सीज किया जा रहा है। जिससे व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है एवं वसूली की जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य कर विभाग के द्वारा धारा 79 का दुरुपयोग कर अपना गुड वर्क दिखाने के लिए जिस तरह की कार्य प्रणाली को अपनाया है, उससे प्रदेश भर में व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है। इस तरह की कार्यवाही से व्यापारियों में रोष है और शासन और विभाग की भी छवि धूमिल हो रही है। व्यापारियों ने आज एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंप कर जीएसटी की दरें कम करने और व्यापारियों का उत्पीड़न रोकने की मांग की है। इस दौरान व्यापारी उमाशंकर गुप्ता,  प्रदीप गुप्ता, दीपेंद्र बुधौलिया, रहमत बेग व राजेश अग्रवाल के अलावा काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *