आज की ताजा खबर

आरओ व एआरओ की परीक्षा अनुपस्थित रहे 4904 छात्र

top-news

औरैया। रविवार को संपन्न हुई समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में 7776 छात्रों को परीक्षा देनी थी। मगर कड़ाई के चलते 4904 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। जिससे कुल 2872 छात्र परीक्षा में बैठे।  
रविवार को सुबह 9.30 बजे से आयोजित हुई परीक्षा में काफी संख्या में परीक्षार्थ अनुपस्थित रहे। जनपद में कुल 18 सेंटर बनाए गए थे। जिसमें छात्रों को परीक्षा देनी थी। आयोजित हुई परीक्षा में तिलक इंटर कालेज में 480 छात्र पंजीकृत थे जिसमें 187 उपस्थित रहे जबकि 293 ने परीक्षा छोड़ दी। जनता इंटर कालेज में 384 छात्र पंजीकृत थे जिसमें 131 उपस्थित रहे जबकि 253 ने परीक्षा छोड़ दी। जिला पंचायत इंटर कालेज मुरादगंज में 384 छात्र पंजीकृत थे जिसमें 138 उपस्थित रहे जबकि 246 ने परीक्षा छोड़ दी। वैदिक टैक्निकल एवं औद्योगिक संस्थान दिबियापुर में 480 छात्र पंजीकृत थे जिसमें 174 उपस्थित रहे जबकि 306 ने परीक्षा छोड़ दी। भारतीय विद्यालय इंटर कालेज में 384 छात्र पंजीकृत थे जिसमें 139 उपस्थित रहे जबकि 245 ने परीक्षा छोड़ दी। तिलक महाविद्यालय में 480 छात्र पंजीकृत थे जिसमें 184 उपस्थित रहे जबकि 296 ने परीक्षा छोड़ दी। विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय दिबियापुर में 480 छात्र पंजीकृत थे जिसमें 169 उपस्थित रहे जबकि 311 ने परीक्षा छोड़ दी। सुदिति ग्लोबल में 480 छात्र पंजीकृत थे जिसमें 184 उपस्थित रहे जबकि 296 ने परीक्षा छोड़ दी। इसके अलावा अन्य विद्यालयों में दर्ज परीक्षार्थियों मंे से आधे से अधिक छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। इस प्रकार कुल पंजीकृत 7776 छात्रों में से परीक्षा देने के लिए महज 2872 छात्र उपस्थित रहे जबकि 4904 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराए जाने के लिए 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 18 केन्द्र पर्यवेक्षक तथा 18 सह केंद्र व्यवस्थापक की नियुक्ति की गई थी। वहीं जिलाधिकारी डा इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर लगातार केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *