आज की ताजा खबर

शेमफोर्ड के छात्रों ने विज्ञान ओलंपियाड प्रतियोगिता में लहराया परचम

top-news

औरैया। शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल के होनहार विद्यार्थियों ने विज्ञान ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित विभिन्न ओलंपियाड प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया।
कक्षा 7 की छात्रा अनुष्का सिंह ने हिंदी ओलंपियाड में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर 8333 रुपये का नगद पुरस्कार, आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए स्वर्ण पदक तथा अंतरराष्ट्रीय विशिष्टता हेतु रजत पदक अर्जित किया। इसी कक्षा की आरुषि पाठक ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सातवां स्थान प्राप्त किया और 2500 रुपये का नगद पुरस्कार, स्वर्ण पदक तथा जोनल सिल्वर मेडल से सम्मानित हुईं। सौम्या पाठक ने भी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल व 500 रुपये का गिफ्ट प्राप्त किया। मैथ्स ओलंपियाड में कक्षा 2 के आरव कटियार और उत्कर्ष सिंह गौर को उनकी उत्कृष्टता के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। वहीं साइंस ओलंपियाड में कक्षा 8 के अक्षित दुबे को गोल्ड मैडल ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को विज्ञान ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक देवेंद्र गुप्ता ने विजयी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी ऐसे प्रतियोगिताओं में भाग लेकर गौरव प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ए. के. सिंह, उप-प्रधानाचार्य आदित्य कुमार चौधरी एवं कोऑर्डिनेटर श्रीमती दीप्ति सेठी ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन प्रदान किया। दीप्ति सेठ ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना जागृत करते हैं और उन्हें वैश्विक मंच पर पहचान दिलाते हैं। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *