आज की ताजा खबर

मंडलायुक्त ने की जल संचयन, पौध रोपड़ व सड़क सुरक्षा पर गोष्ठी

top-news

राठ (हमीरपुर) आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल, बांदा अजीत कुमार की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी, हमीरपुर घनश्याम मीना की उपस्थिति में नगर के एक इंटर कालेज में जल संचयन, वृक्षारोपण एवं सड़क सुरक्षा विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित उमाशंकर पांडेय व विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद की जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत उपस्थित रहीं। आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल, बांदा एवं पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित रहे वरिष्ठ अधिकारियों, अतिथियों व विभिन्न वक्ताओं द्वारा गोष्ठी विषय के अनुसार लोगों से अपने विचार साझा कर उन्हें जागरूक किया। मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला द्वारा जनपद हमीरपुर में जिलाधिकारी के नेतृत्व में शुरू किये गये जलोदय जल अभियान के बारे में प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें जनपद की चन्दावल नदी के पुनरोद्धार की कार्ययोजना भी प्रस्तुत की गई। जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जनपद में कराये गये कार्यों यथा तालाबों के पुनरोद्धार, चेकडैम निर्माण, खेत तालाब निर्माण, मेडबन्धी, जलरोक बाँध आदि पर विस्तृत चर्चा करते हुये इन कार्यों से जनपद को मिल रहे लाभों पर भी चर्चा की गयी। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल, बांदा ने कहा कि व्यक्ति को अपनी क्षमताओं को पहचान कर समाज एवं राष्ट्र के विकास में योगदान करना चाहिये। उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा करते हुए जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम प्रधानों से समाज हित में कार्य करने की अपील की। मुख्य अतिथि ने अपनी जीवन यात्रा के 25 वर्षाे के अनुभवों को साझा करते हुए सभी का आह्वाहन किया कि जिस मिट्टी में हम जन्म लिए हैं, जिस हवा में हमने सांसें ली हैं उसका कर्ज जल संचयन और वृक्षारोपण करके समाज को वापस करना होगा, तभी हमारी समाज के प्रति असली भागेदारी होगी। उन्होंने हर खेत में मेड एवं हर मेड पर पेड़ का नारा देते हुए समाज को वृक्षारोपण करने तथा जल बचाने के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत द्वारा सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उन्हें संरक्षित करने का आह्वाहन और अपने स्वयं के प्रयासों की चर्चा कर जनप्रतिनिधियों को प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी ने जनपद में नदियों, नालों, वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर, खेत तालाब, मेड बन्धी अधिक से अधिक करके जनपद हमीरपुर के जल स्तर को ऊपर उठाने हेतु आगामी दिनों में जन सहभागिता से इन कार्यों को कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने पेड को भी परिवार का हिस्सा मानकर संरक्षित करने पर जोर दिया, जिससे शुद्ध वायु, शुद्ध जल पर्याप्त मात्रा में जनपदवासियों को मिल सके।कार्यक्रम में मनरेगा योजना, लघु सिंचाई, भूमि संरक्षण विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग, परिवहन विभाग द्वारा अपने-अपने उत्कृष्ट कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया। गोष्ठी में राठ ब्लाक प्रतिनिधि अमर चंद्र अनुरागी, डीसी मनरेगा राघवेंद्र सिंह, एआरटीओ अमिताभ राय, डीपीआरओ जितेंद्र कुमार मिश्र, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ इंद्रेश गौतम ब्लॉक प्रमुख, अन्य जनप्रतिनिधि एवं जनपद के सभी विकास खण्डों के ग्राम प्रधान, ग्राम रोजगार सेवक, सचिव, तकनीकी सहायक एवं जनपद स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी सहित करीब 600 की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
फोटो-29राठ02ः गोष्ठी के दौरान उपस्थित मण्डलायुक्त व अन्य  

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *