आज की ताजा खबर

गड्ढे में गिरकर मासूम की मौत, पीडब्ल्यूडी की लापरवाही पर भड़के ग्रामीण

top-news

सूरतगंज (बाराबंकी)। सूरतगंज से हेतमापुर तक लगभग 14 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण और मरम्मत कार्य को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग ने कार्य शुरू कराया है। किन्तु निर्माण कार्य के दौरान विभाग की अनदेखी अब जानलेवा बनती जा रही है। सड़क की पटरियों को मजबूत करने के लिए जेसीबी से गहरी खुदाई कर मिट्टी निकाली गई, लेकिन खुदाई के बाद इन गड्ढों को न तो भरा गया और न ही समतल किया गया। इसी लापरवाही का दुष्परिणाम सोमवार को उस समय सामने आया जब कुतुलुपुर गांव निवासी रविशंकर का छह वर्षीय पुत्र शिव पूजन बारिश के पानी से भरे ऐसे ही एक गड्ढे में गिरकर डूब गया। मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। गांव के प्रधान प्रतिनिधि ताहिर समेत बसंतपुर, चंदा, मोहम्मद रफी, रामकिशोर, फूलचंद, दिलीप वर्मा और अमरीश अवस्थी ने बताया कि पूर्व में भी लालपुर करौता में इसी तरह के गड्ढे में मवेशी की जान जा चुकी है। तब भी विभाग को कई बार सूचित कर गड्ढों को भरने की मांग की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेखर हयारण पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि ठेकेदार ने मानकों की अनदेखी करते हुए निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मार्ग किनारे खोदे गए सभी गड्ढों को तत्काल भरवाकर समतल कराया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से भी मांग की है कि दोषी ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा मृतक बालक के परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *