आज की ताजा खबर

मिड डे मील में गड़बड़ी कर रहे प्रधानाध्यापक निलंबित

top-news

मुस्करा (हमीरपुर)। मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी और समय पर विद्यालय में मनमुताबिक ढंग से उपस्थित होने के आरोप में उच्च प्राथमिक विद्यालय बिहूनी कला का औचक निरीक्षण करते हुए जिला समन्वय एम.डी.एम द्वारा प्रेषित आख्या पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है।
विकासखंड मुस्करा के बिहूनी कला गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण बीती 23 जुलाई को जिला समन्वय एमडीएम ने किया था। निरीक्षण के दौरान एमडीएम पंजिका में प्रविष्टियां अपूर्ण पाई गई। जिस विद्यालय स्तर पर खाद्यान्न परिवर्तन लागत फल वितरण हुआ एमएमई की धनराशि उपलब्धता स्पष्ट नहीं हो सकी, साथ ही बीते वर्ष 2024 में किचन उपकरण रिप्लेसमेंट के लिए उपलब्ध कराई गई 20000 की धनराशि तथा परिवर्तन लागत के बिल वाउचर भी नहीं पाए गए। योजना अंतर्गत आए वह का विवरण तथा बिल वाउचर लेजर कैश बुक स्टॉक पंजिका उपलब्ध नहीं पाया गया। अग्निशमन यंत्रों की रिफिलिंग संबंधी बिल भी उपलब्ध नहीं कराए गए। छात्रों के उपयोग हेतु साबुन व सेनीटाइजर अलमारी में बंद रख पाया गया। मां समूह के गठन व रोस्टर संबंधी अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए गए। बच्चों का स्वास्थ्य रजिस्टर नहीं बनाया गया है तथा मात्र 28 बच्चों के स्वास्थ्य कार्ड ही भरे पाए गए शेष स्वास्थ्य कार्ड खाली पाए गए। आकस्मिक अवकाश पंजिका निरीक्षण पंजिका कंटीन्जेंसीज प्लान रजिस्टर, छात्रों को पुस्तक आवंटन हेतु आवंटन पंजिका, छात्रों को खेलकूद सामग्री आवंटन हेतु आवंटन पंजिका उपलब्ध नहीं कराई जा सकी। हद तो तब हो गई जब विद्यालय में प्राथमिक चिकित्सा किट भी उपलब्ध नहीं मिली। विद्यालय में उपलब्ध किसी भी पंजिका का प्रमाणन भी नहीं पाया गया। जिस पर जिला समन्वय के द्वारा प्रेषित की आख्या में पाई गई कमियों के चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने कार्यवाही करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य अरुण कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं अरुण कुमार गुप्ता को निलंबन अवधि में उच्च प्राथमिक विद्यालय अलरागौरा मुस्करा से सम्बद्ध किया गया है। वहीं अध्यापक अरुण कुमार गुप्ता की पत्नी अवनी गुप्ता जो कि उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट मुस्करा में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात है। जिन पर भी बच्चों के मिड डे मील मेल पर लापरवाही को लेकर कई शिकायतें हुई है। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने पिछली शिकायत पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था। अब देखना है क्या इसी तरह की कार्यवाही इन पर भी की जा सकती है।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *