आज की ताजा खबर

राष्ट्रीय व्यापारी दिवस पर हमीरपुर जिलाध्यक्ष ने व्यापारियों की समस्या बताते हुए की आन्दोलन की मांग

top-news

राठ(हमीरपुर)। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के 44 वें राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के अवसर पर आकाशवाणी भवन नई दिल्ली के रंग भवन में संपन्न हुए व्यापारी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में हमीरपुर जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल के नेतृत्व में स्थानीय व्यापारियों तथा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री हर्ष मेहरोत्रा जी उपस्थित रहे। व्यापारी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू लाल गुप्ता ने की, इस मौके पर अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय व्यापार कल्याण वोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंघी भी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में उपस्थित व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता व्यापारियों को सम्बोधित कर मुख्य अतिथि ने कहा कि व्यापारी वर्ग किसी भी देश और प्रदेश की उन्नति के लिए रीड की हड्डी होती है राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जी एस टी कि दरो मे संशोधन पर जोर दिया। इस मौके पर राठ कस्बा से व्यापारी सम्मेलन में जिला अध्यक्ष केजी अग्रवाल के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, नगर महामंत्री रहमत वेग, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपेंद्र बुधोलिया, ऑटोमोबाइल के अध्यक्ष कामता नाथ बवेले, लक्ष्मी चंद्र त्रिपाठी एवं बृजेंद्र गुप्ता ने सहभागिता की। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष केजी अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा से मांग की कि प्रदेश में जीएसटी की अनिमिततायों एवं विद्युत कटौती एवं विद्युत दरो के बढ़ाये जाने के संबंध में हमें आंदोलन करना चाहिए। प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि व्यापारी सम्मलेन मे ऑनलाइन व्यापार को व्यवस्थित करने एवं जी एस टी के स्लेव को कम करने के प्रस्ताव पारित हुए।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *