आज की ताजा खबर

राखी पर नाना के घर आए बालक की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या, मातम

top-news

लखीमपुर-खीरी।पारिवारिक विवाद ने ऐसा विकराल रूप धारण कर लिया कि 12 वर्षीय के मासूम की जान चली गई, जबकि उसके माता-पिता जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
पीलीभीत के बासबोझी पूरनपुर निवासी मनोज कुमार चौहान अपनी पत्नी अनारकली और बेटे छोटू के साथ रक्षाबंधन पर अपने नाना अश्वनी कुमार के घर आए थे। यहां पहले से मौजूद रिश्तेदार दिनेश कुमार पुत्र रामगुलाम निवासी त्रिकौलिया पढ़ुआ का किसी बात पर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि दिनेश ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया।
हमले में छोटू लहूलुहान हो गया। परिवारजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल मनोज और अनारकली को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
मझगई थाना प्रभारी राजू राव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। गांव में घटना के बाद से दहशत और सन्नाटा पसरा है।
घटना के बाद मौके पर जमा हुए ग्रामीणों का कहना था कि पिता के साथ हुए विवाद से छोटू का कोई लेना देना नहीं था, लेकिन आरोपित ने बेवजह छोटू को निशाना बनाया और उसे चाकू से लहुलूहान कर मौत के घाट उतार दिया।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *