आज की ताजा खबर

बरेली: जुम्मे की नमाज के बाद हुई हिंसा, मौलाना तौकीर रजा समेत 8 गिरफ्तार

top-news

शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद बरेली में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार करके उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मौलाना तौकीर रजा के अलावा कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस हिंसा से संबंधित कुल 10 FIR दर्ज की गई हैं, जिनमें से सात में मौलाना तौकीर का नाम शामिल है। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिंसा की पूरी कहानी बताते हुए जानकारी दी कि किस तरह से यह हिंसा योजनाबद्ध तरीके से की गई थी। बरेली जिले के एसएसपी और डीएम ने बताया कि शुक्रवार को कुछ लोगों ने शहर की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया। डीएम अविनाश सिंह ने कहा, “घटनास्थल पर एक-दो घंटे के भीतर ही पुलिस और प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में ले ली। विभिन्न इलाकों में भ्रमण कर व्यापारियों और नागरिकों से बातचीत की गई। वर्तमान में स्कूल, मार्केट और आम आवाजाही सामान्य हैं। पुलिस ने बताया कि हिंसा में शामिल 2000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। 5 अलग-अलग थानों में मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से कोतवाली में 6, बारादरी में 2, किला में 1, कैंट में 1 और प्रेमनगर थाने में 1 मुकदमा दर्ज हुआ। अब तक कुल 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हिंसा के दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया था। प्रशासन ने कहा है कि सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस ने आम जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा गया कि गिरफ्तार आरोपी और उनके साथियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *