आज की ताजा खबर

पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर हुए हमले पर बोले कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, घटना निंदनीय पर पूर्व की सरकारों में होती थी सीएमओ की हत्याएं

top-news

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने जेल में हाल ही में हुई घटना को निंदनीय करार देते हुए कहा कि इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के कार्यकाल में जेलों में सीएमओ की हत्या जैसी घटनाएं होती थीं, जबकि वर्तमान में कानून व्यवस्था सख्त और नियंत्रित है। बिहार चुनाव को लेकर संजय निषाद ने कहा कि चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस बार दो राज्यों के जिन नामों को उम्मीदवारी मिलनी थी, वे सूची से बाहर रह गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी में इस चुनाव में लगभग 26 लाख नए लोग जुड़े हैं, जो निषाद पार्टी के लिए उत्साहजनक संकेत हैं। संजय निषाद ने यह भी बताया कि बिहार में 4 अक्टूबर को निषाद पार्टी की बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में तय किया जाएगा कि बिहार में पार्टी की हिस्सेदारी कैसी होगी और सीट बंटवारे पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि NDA के सहयोगी दल होने के नाते सीटों की बंटवारे पर भी संवाद और चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि एनडीए के लिए जहां प्रचार किया गया, वहां प्रचंड बहुमत देखने को मिला। उनका मानना है कि गठबंधन की ताकत और सहयोगी दलों का समर्थन पार्टी के चुनाव अभियान को मजबूती प्रदान करेगा। संजय निषाद ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करने वालों को लेकर भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जो लोग केवल वोट या अपनी राजनीतिक दुकान चलाने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं, उनसे दूरी बनाए रखना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वे ऐसे लोगों के बयानों से प्रभावित न हों। संजय निषाद ने अपनी बातों में पार्टी की रणनीति, सहयोगी दलों के साथ तालमेल और चुनावी तैयारी पर जोर दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संयम बरतने और उचित समय पर निर्णय लेने की अपील की। उनका कहना है कि पार्टी के लिए बिहार में सही सीटों पर ध्यान देना और संगठन को मजबूत करना अब सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *