आज की ताजा खबर

सर्पदंश से हुई दो मासूम भाई बहन की मौत

top-news

मुस्करा(हमीरपुर)। मुस्करा थानाक्षेत्र में बीती रात अचानक हुई दो मासूम बच्चों की मौत से जिले में हड़कंप मच गया। घर में जमीन पर सो रहे दो मासूम बच्चे मौत की नींद सो गए। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इमलिया गांव जहां बीती रात एक परिवार रोज की तरह घर में जमीन पर सोया हुआ था और तभी रात में सांप ने सो रहे दो मासूम भाई रोहित 4साल और बहन काजल 6साल को काट लिया। आनंद-फानन में परिजन उन्हें लेकर गांव के ही एक बैध के पास ले गए लेकिन सांप का जहर इतनी तेजी से फैल चुका था की उन्हें बचाया नहीं जा सका। मासूम भाई बहन की मौत से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के पिता रामराज प्रजापति ने ग्राम प्रधान और सचिन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की गरीब के पास रहने के लिए आवास नहीं है। कई बार आवास के लिए सर्वे भी किया गया लेकिन प्रधान और सचिन की मनमानी के चलते आज तक उसे आवास मुहैया नहीं कराया गया। जिसका कारण है कि ऐसे बरसात के मौसम में भी पीड़ित परिवार को जमीन पर सो कर ही अपनी जिंदगी गुजारनी पड़ रही है। इसका ही खामियाजा उसने आज अपनी दो बच्चों की मौत के साथ भोगा है। फिलहाल घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस एवं राजस्व की टीम को दे दी गई है। स्थानीय पुलिस द्वारा दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। राजस्व की टीम भी मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद पीड़ित परिवार को प्रदेश सरकार की मनसा के अनुसार आर्थिक मदद भी की जाएगी। जांच में आए राजस्व की ओर से नायाब तहसीलदार सत्यप्रकाश वर्मा ने बताया कि सरकार की ओर से 4 लाख रुपए सर्प डंस का दिया जाएगा। वहीं ग्राम प्रधान महिपाल सिंह राजपूत ने बताया कि पीड़ित की पत्नी कौशल्या के नाम से आवास में चयन हो चुका है। वरीयता क्रम में सबसे पहले आवास देने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही हालात देखते हुए ग्राम प्रधान ने कुछ आर्थिक मदद करते हुए शांत्वना दी। स्थानीय पुलिस ने पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *