आज की ताजा खबर

गांधी जयंती पर कवि सम्मेलन और मैराथन, साहित्य व खेल से गूंजा संदेश

top-news

बाराबंकी। महात्मा गांधी की 156वीं जयंती अवसर पर गांधी भवन और नगर की सड़कों पर अद्भुत दृश्य देखने को मिला। जहां एक ओर 47वें अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में कवियों और शायरों की ओजस्वी रचनाओं ने देर रात तक साहित्यप्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया, वहीं दूसरी ओर गांधी जयन्ती सप्ताह के तीसरे दिन आयोजित नशामुक्त भारत मैराथन में दौड़ते कदमों ने समाज को नशे से मुक्ति का संदेश दिया।
 कविता और शायरी में गूंजा गांधी का विचार 
गांधी भवन में हुए कवि सम्मेलन का शुभारंभ गांधी जीवन दर्शन, मद्य निषेध, कौमी एकता और स्वदेशी स्वावलम्बन विषयक परिचर्चा से हुआ। इस मौके पर चौधरी तालिब नजीब कोकब को मजाज़ उर्दू साहित्य अवार्ड और प्रियांशु गजेन्द्र को मनु शर्मा हिन्दी साहित्य अवार्ड से सम्मानित किया गया।प्रख्यात गीतकार कवि प्रियांशु गजेन्द्र की लोकप्रिय कविता “कहो युधिष्ठिर इंद्रप्रस्थ अब कैसा लगता है...” ने सभागार में जोश भर दिया। देशभक्ति और समाज सुधार की रचनाओं पर खूब तालियां बजीं। डॉ. अंजुम बाराबंकवी, शोएब अनवर, फ़ैज़ ख़ुमार, वकार बाराबंकवी, योगेन्द्र शुक्ल ‘मधुप’, जागेश्वर रावत सहित कई कवियों और शायरों ने अपनी रचनाओं से समां बांधा।
मैराथन में युवाओं ने दौड़ते हुए दिया संदेश 
शक्रवार को गांधी जयन्ती सप्ताह के तीसरे दिन छाया चौराहा से गांधी भवन तक नशा मुक्त भारत मैराथन का आयोजन हुआ। महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब के 50 बच्चों समेत अनेक युवाओं और स्कूली छात्रों ने इसमें भाग लिया। युवा समाजसेवी व कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप के सुपुत्र अविरल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन शुरू की और खुद युवाओं के साथ दौड़े।
आदित्य कुमार प्रथम, मो. समद द्वितीय और सौरभ तृतीय स्थान पर रहे। प्रतिभागियों ने देश प्रेम और अनुशासन का संदेश देते हुए नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया।
 विभूतियों का हुआ सम्मान 
गांधी जयती पर गांधी भवन में आयोजित समारोह में पूर्व आईजी राजेश कुमार पाण्डेय, पूर्व न्यायमूर्ति जस्टिस डी.पी. सिंह, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष पं. एस. चन्द्रा, समाजवादी अध्येता बलराज मलिक, पूर्व मंत्री सैय्यद इंतेजार आब्दी ‘बॉबी’, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता रमेश चन्द्रा, अरुण नागर, पूर्व एमएलसी गोपाल नारायण मिश्रा समेत कई विभूतियों को विभिन्न सम्मान प्रदान किए गए।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *