आज की ताजा खबर

दिनदहाड़े बुजुर्ग से लूट, नशीला पदार्थ खिलाकर 38 हजार लूट ले गए बदमाश

top-news


पीलीभीत। बरखेड़ा क्षेत्र में एक बुजुर्ग को दिन दहाड़े लूट लिया गया। बताया गया कि शुक्रवार को नशीला पदार्थ खिलाकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार बरखेड़ा थाना क्षेत्र के परेवा अनूप गांव निवासी बुजुर्ग जवाहरलाल बैंक से 38 हजार रुपए निकालकर घर लौट रहा था। तभी रास्ते में घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे वे बेसुध हो गए। इसके बाद आरोपी उसके बैग में रखी नकदी लूट ले गए।
घटना के बाद ग्रामीणों ने बुजुर्ग को पतरासिया खाई के पास अचेत अवस्था में पड़ा देखा। स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बुजुर्ग की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन बरखेड़ा थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी जानकारी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *