आज की ताजा खबर

सीडीओ ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ

top-news

रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने कंपोजिट विद्यालय चक अहमदपुर में जनपद में 05 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान का शुभारंभ बच्चों, शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों, आशा बहु व उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियो को शपथ दिला कर किया। 
 इस मौके पर संचारी रोगों से बचाव के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया। इसके साथ ही जागरूकता रैली, प्रचार प्रसार व फॉगिंग वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि संचारी रोगों से बचाव पूरी तरह संभव है। इसके लिए जागरूकता जरूरी है कि व्यापक साफ सफाई रहे जिससे कि मच्छर न फैलें। संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया मच्छरों के काटने से ही होते हैं। इसलिए सभी लोग साफ सफाई रखें और लोगों को भी जागरूक करें। 
 जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों व राजस्व ग्रामों तथा नगर पालिका सहित नगर पंचायतों के वार्डो में संचारी रोगों की रोकथाम संबंधी गतिविधियां साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने, शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष ध्यान देते हुए सभी सहयोगी विभागों द्वारा व्यवहार परिवर्तन व प्रचार प्रसार कराएंगे।
  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा ने बताया कि 05 से 31 अक्टूबर 2025 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलेगा। अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल है तथा स्वास्थ्य विभाग सहित कुल 13 विभाग सहयोग कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन श्याम सुन्दर पाण्डे ने किया।       
 इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी, एपिडमोलॉजस्ट डा ऋषि बागची, यूनिसेफ कॉर्डिनेटर वंदना त्रिपाठी, बृज लाल वर्मा, जे. ई. कंसल्टेंट नकवी समस्त मलेरिया, फाइलेरिया निरीक्षक एवं डीएमसी यूनिसेफ सहित सभी सहयोगी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *