आज की ताजा खबर

डीआईजी कानपुर परिक्षेत्र ने किया इटावा दौरा

top-news

इटावा, 06 अक्टूबर 2025। पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) कानपुर परिक्षेत्र, श्री हरीश चन्दर सोमवार को इटावा दौरे पर पहुंचे। रिजर्व पुलिस लाइन स्थित अतिथि गृह पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव व अन्य अधिकारियों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद गार्द द्वारा उन्हें सलामी दी गई। डीआईजी ने पुलिस लाइन सभागार में समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने थाना सिविल लाइन और वहां संचालित मिशन शक्ति केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने दिए निर्देश मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत चल रही गतिविधियों की समीक्षा की। महिला बीट कार्यप्रणाली, एससी/एसटी एक्ट से संबंधित रजिस्टरों एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया। जन शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के आदेश दिए। विशेष रूप से महिला एवं बालिका से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री श्रीश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभयनाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध/लाइन श्री सुबोध गौतम, क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक एवं पुलिस के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *