आज की ताजा खबर

रूस का दावाः यूक्रेन के दो और गांवों पर किया कब्जा, पुतिन बोले- अब तक 5,000 वर्ग किलोमीटर इलाका नियंत्रण में

top-news

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग एक बार फिर तेज हो गई है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसकी सेना ने यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान के तहत डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक और जापोरोजे (Zaporizhzhia) क्षेत्र के दो गांवों को अपने नियंत्रण में ले लिया है। मंत्रालय के मुताबिक, रूसी सैनिक लगातार अग्रिम मोर्चों पर बढ़त बना रहे हैं और यूक्रेन को हर दिशा में भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। रूसी सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ (TASS) और ‘अरब न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि “युद्ध समूह दक्षिण की इकाइयों ने डोनेट्स्क में फ्योदोरोव्का (Fyodorovka) बस्ती को और युद्ध समूह पूर्व की इकाइयों ने जापोरोजे क्षेत्र में नोवोवासिलेवस्कॉय (Novovasilyevskoye) गांव को आजाद कराया है।” मंत्रालय ने कहा कि अभियान के दौरान यूक्रेनी सेना को भारी जनहानि हुई और कई रणनीतिक ठिकानों को नष्ट कर दिया गया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि रूस ने इस साल अब तक लगभग 5,000 वर्ग किलोमीटर यूक्रेनी क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने बताया कि रूसी सेना ने 212 बस्तियों को “मुक्त” कराया है और युद्धक्षेत्र पर “पूर्ण रणनीतिक नियंत्रण” बनाए रखा है। पुतिन ने कहा, “यूक्रेन की सेना मोर्चे के हर क्षेत्र से पीछे हट रही है। कीव हमारे इलाकों पर हमला करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इससे युद्ध की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आने वाला।” रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ प्रमुख जनरल वालेरी गेरासिमोव ने बताया कि रूसी सैनिक सभी दिशाओं में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेनी सेना को बीते 24 घंटों में ही 1,355 से अधिक सैनिकों की हानि हुई है। इसके अलावा, यूक्रेन के कई टैंक, बख्तरबंद वाहन, असॉल्ट ब्रिगेड, नेशनल गार्ड ब्रिगेड, तोपखाने और आठ बड़े डिपो नष्ट कर दिए गए हैं। गेरासिमोव के अनुसार, रूस का सैन्य अभियान अब “निर्णायक चरण” में पहुंच चुका है। वहीं, यूक्रेनी सेना की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। अंतरराष्ट्रीय विश्लेषकों का मानना है कि रूस के ये दावे यूक्रेन पर बढ़ते दबाव को दर्शाते हैं, हालांकि स्वतंत्र स्रोतों से इनकी पुष्टि नहीं हो पाई है। जंग के साढ़े तीन साल से भी अधिक बीतने के बाद भी रूस-यूक्रेन संघर्ष थमता नहीं दिख रहा है, और हालिया घटनाक्रम ने यूरोप में फिर से तनाव बढ़ा दिया है। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *