आज की ताजा खबर

बिहार चुनाव 2025: जेडीयू ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, अनंत सिंह और श्याम रजक को मिला मौका, एलजेपी की सीटों पर भी आजमाई किस्मत

top-news

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है। सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने मंगलवार को अपने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिससे सूबे की सियासत में नया मोड़ आ गया है। जेडीयू की लिस्ट में कई बड़े नामों को दोबारा मैदान में उतारा गया है। मोकामा सीट से बाहुबली नेता अनंत सिंह को फिर से टिकट दिया गया है। फुलवारी सीट से पूर्व मंत्री श्याम रजक को भी पार्टी ने दोबारा भरोसा दिया है। इन दोनों नामों को शामिल कर जेडीयू ने अपने पुराने सियासी दांव को फिर दोहराया है। सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह रही कि जेडीयू ने उन 4 सीटों पर भी अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं, जो एनडीए गठबंधन में लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के खाते में गई थीं। सोनबरसा, गायघाट, राजगीर और एकमा सीटों पर जेडीयू ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर राजनीतिक समीकरणों को चुनौती दी है। इससे साफ है कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर अंदरूनी खींचतान अभी थमी नहीं है।

गौरतलब है कि एनडीए में जेडीयू और बीजेपी के बीच 101-101 सीटों पर बराबर चुनाव लड़ने का फैसला हुआ है। लेकिन कुछ सीटों पर दोनों दलों के बीच अभी भी सहमति नहीं बन पाई है, जिसका असर लिस्ट में साफ दिख रहा है। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *