आज की ताजा खबर

सुल्तानपुर में पटाखा विस्फोट से मचा हड़कंप: एक ही परिवार के 12 लोग घायल, कई मकान ढहे

top-news

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। मियागंज बाजार में सुबह करीब 4 बजे हुए जोरदार धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया। विस्फोट इतना भीषण था कि नजीर अहमद का पक्का मकान पूरी तरह ढह गया, जबकि आसपास के तीन अन्य मकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा। हादसे में एक ही परिवार के 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी उदयराज के अनुसार, सुबह करीब साढ़े चार बजे वह टहलने निकले थे तभी मोहम्मद यासीन के मकान से तेज धमाका हुआ। देखते ही देखते पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया और अंदर से चीख-पुकार की आवाजें आने लगीं। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचा और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों में नजीर अहमद, पत्नी जमातुल निशा, बेटे मोहम्मद अनीस, नूर मोहम्मद, शाहिल, सोहेल, पुत्रियां सानिया और खुशी, बहू सहाना, और पड़ोसी अब्दुल हमीद के बेटे कैफ, ऐफ और फैजान शामिल हैं। इनमें कैफ, साहिल, जमातुल निशा और एक अन्य को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया गया है। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के अब्दुल हमीद, गुड्डू वर्मा और लक्ष्मी प्रसाद के मकानों को भी नुकसान पहुंचा। लक्ष्मी प्रसाद ने बताया, “लगातार कई धमाके हुए, दीवारें हिल गईं, छतें दरक गईं और घर का सामान बर्बाद हो गया।” मौके पर बारूद की गंध और सुतली गोले मिलने से पटाखों के विस्फोट की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि नजीर अहमद का बड़ा बेटा मोहम्मद यासिर पटाखों का कारोबार करता है, हालांकि वह परिवार से अलग मकान में रहता है। पुलिस ने एहतियातन एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच में जुटी है ताकि विस्फोट के सही कारणों का पता लगाया जा सके। घटना की सूचना मिलते ही एडीएम, एएसपी, सीओ जयसिंहपुर रामकृष्ण चतुर्वेदी, तहसीलदार मयंक मिश्रा और आसपास के थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। क्षेत्र को पूरी तरह घेराबंद कर दिया गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आईजी प्रवीण कुमार ने मौके पर बताया कि मकान मोहम्मद यासीन के नाम पर पंजीकृत है, और उनके पास पटाखा भंडारण का लाइसेंस भी है। उन्होंने कहा, “यह जांच की जा रही है कि क्या निर्धारित सीमा से अधिक पटाखों का भंडारण किया गया था। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और विस्फोट के सही कारणों का पता फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद चलेगा।” 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *