आज की ताजा खबर

बिहार चुनावः छपरा में बोले गृहमंत्री अमित शाह, पहले हमारी लड़ाई ‘जंगलराज सरकार’ के खिलाफ थी, अब हमारी लड़ाई ‘जंगलराज विचार’ के खिलाफ है

top-news

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को सारण (छपरा) के तरैया स्थित मंझोपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा और लालू-राबड़ी के शासनकाल को “जंगलराज” बताते हुए कहा कि छपरा इस ‘जंगलराज’ को सबसे ज्यादा झेल चुका है। उन्होंने कहा, “पहले हमारी लड़ाई ‘जंगलराज सरकार’ के खिलाफ थी, अब हमारी लड़ाई ‘जंगलराज विचार’ के खिलाफ है।”अमित शाह ने मंच से एनडीए के कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों में जोश भरते हुए कहा कि छपरा के युवा NDA की जीत की कुंजी हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे जनता के बीच जाकर मोदी और नीतीश सरकार की उपलब्धियों को बताएं और इस बार की चुनावी लड़ाई में सभी दस सीटें एनडीए की झोली में डालें। शाह ने कहा, “लालू प्रसाद यादव के जंगलराज के खिलाफ लड़ना है तो छपरा के युवाओं को आगे आना होगा। यह इलाका इस बात का गवाह है कि जंगलराज के समय क्या हालात थे और NDA शासन में क्या बदलाव आए हैं।”गृह मंत्री ने अपने भाषण में महागठबंधन पर तीखे वार करते हुए कहा कि आरजेडी ने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दिया है, ऐसे में अगर वे सत्ता में आए तो क्या बिहार सुरक्षित रहेगा? उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार ने बिहार से पलायन को काफी हद तक रोका है और प्रदेश के लोगों को रोजगार के नए अवसर दिए हैं। शाह ने कहा, “यूपीए की सरकार के दौरान आतंकवादी देश में खून की होली खेलते थे, लेकिन मोदी सरकार ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों पर हमला किया। आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और बिहार भी आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है।”रैली में अमित शाह ने कहा कि मीडिया वाले जब पूछते हैं कि बिहार का माहौल क्या है, तो मैं साफ कहता हूं – ‘NDA बहुमत के साथ बिहार में सरकार बना रही है।’ उन्होंने कहा कि एनडीए बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में और पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है। 

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *