आज की ताजा खबर

पीलीभीत में इनोवा कर खाई में पलटने से दो सगे भाइयों की मौत, तीन घायल

top-news

पीलीभीत 17 अक्टूबर। पीलीभीत जनपद के गजरौला कला थाना क्षेत्र में पीलीभीत में गुरुवार देर शाम इनोवा कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से दो सगे भाइयों की मौके पर मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार रात लगभग आठ बजे गजरौला कला थाना क्षेत्र के पटपुर गांव के पास की है।
गजरौला थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मीडिया को बताया स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी के दरवाजे तोड़कर घायलों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इनोवा अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें बैठे लोग बुरी तरह फंस गए।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना में शिवकुमार (32) पुत्र शंकरलाल और रूपलाल (50) पुत्र शंकरलाल, दोनों निवासी अजीतपुर पटपुरा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं खेमकरण (50) पुत्र केसरीलाल, निवासी अजीतपुर पटपुरा और छत्रपाल पुत्र रामदुलारे सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
जानकारी के मुताबिक, सभी लोग जमुनिया से अपने गांव अजीतपुर पटपुरा लौट रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। देर रात तक पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए।
थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार सामने आई है। पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *