आज की ताजा खबर

हजारा क्षेत्र के युवक की हत्या, गन्ने के खेत में पड़ा मिला युवक का शव

top-news

हजारा(पीलीभीत)। पीलीभीत के ट्रांस शारदा इलाके में युवक की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। परिजनों ने बताया कि युवक मंगलवार शाम से लापता था। बुधवार सुबह युवक का शव गन्ने के खेत में देखे जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों द्वारा युवक की हत्या किए जाने के आरोप के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
हजारा थाना पुलिस के अनुसार ग्राम श्रीनगर निवासी 30 वर्षीय रवि कुमार पुत्र सत्यप्रकाश मंगलवार शाम से लापता था। बुधवार सुबह गन्ने के खेत में उसका शव पड़ा देखा गया। परिजनों ने हत्या का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है।बताया गया कि मृतक रवि मंगलवार शाम से लापता था। परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
ग्रामीणों के अनुसार बुधवार सुबह उन्होंने गन्ने के खेत में युवक का शव पड़ा देखा। जिसकी पहचान मृतक रवि के रूप में की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के दौरान मृतक की मोटरसाइकिल भी बर्ड कर ली।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया और तहरीर पुलिस को दी। मौके पर मौजूद सीओ पूरनपुर प्रतीक दहिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने आसपास के इलाकों की जांच कर सबूत एकत्र कर रही है।
सीओ ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में रवि की हत्या किए जाने की बात स्पष्ट है।
जांच में सामने आया है कि युवक की हत्या हीरालाल नामक व्यक्ति ने की है। जिसने मंगलवार रात मृतक रवि के साथ शराब पी थी, जिसके दौरान किसी बात पर विवाद हो गया। झगड़ा बढ़ने पर हीरालाल ने रवि पर हमला कर उसकी जान ले ली।आरोपी मौके से फरार हो गया।
जिसकी तलाश को टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

https://lokbharti.co.in/ad/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *